30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा: जंगल में पेड़ पर लटकी मिली महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन की लाश, परिवार ने बताया मर्डर

Odisha Women Cricketer Rajashree Swain Death Case: ओडिशा के कटक जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला क्रिकेटर की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली है। मृतका क्रिकेटर की पहचान ओडिशा की 26 वर्षीय क्रिकेटर राजश्री स्वैन के रूप में हुई है। राजश्री स्वैन ओडिशा की एक उदीयमान क्रिकेटर थी।  

2 min read
Google source verification
rajsheree_swain_odisha_cricketer.jpg

Odisha Women Cricketer Rajashree Swain Dead Body Found in Cuttack Forest

Odisha Women Cricketer Rajashree Swain Death Case: ओडिशा की एक महिला क्रिकेटर की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली है। महिला क्रिकेटर की पहचान 26 वर्षीय राजश्री स्वैन के रूप में हुई है। राजश्री स्वैन की गिनती ओडिशा की उदीयमान महिला क्रिकेटरों में होती थी। राजश्री स्वैन की लाश शुक्रवार को कटक जिले के घने जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। महिला क्रिकेटर की पेड़ से लटकती लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रिकेटर के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि स्वैन 11 जनवरी से लापता थीं। पुलिस को जंगल के पास उनकी स्कूटी लावारिस हालत में खड़ी मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। इधर महिला क्रिकेटर के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।


अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज, जांच जारी

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा कि मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है। हमें राजश्री स्वैन का शव अठागढ़ इलाके के गुरुदिझटिया जंगल में एक पेड़ से लटका मिला. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस मर्डर केस की जांच करेगी।


ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने गई थी राजश्री स्वैन


राजश्री स्वैन पुरी जिले की रहने वाली थी। पुडुचेरी में आगामी राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए ओडिशा क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने गई थीं। हालांकि, स्वैन टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रही थीं।

टीम में चयन नहीं होने के बाद से होटल से लापता थी

स्वैन के रूममेट ने बताया कि टीम के सदस्यों के नामों की घोषणा के बाद बुधवार शाम को उसे रोते हुए देखा गया और अचानक फिर वह होटल से लापता हो गई थी। उसके साथियों का जब स्वैन से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था तो कोच पुष्पांजलि बनर्जी ने कटक के लोकल मंगलाबाग पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।


परिजनों का गंभीर आरोप- शरीर पर चोट के निशान, आंखे खराब


दूसरी ओर स्वैन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी आंखें खराब हो गई थीं। ऐसे में उसकी हत्या की गई है. वह दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करती थी, जबकि मध्य क्रम में बल्लेबाजी करती थी। परिजनों ने यह भी दावा किया कि टीम में चुने गए कई अन्य खिलाड़ियों की तुलना में स्वैन ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही थी. इसके बाद भी उसे टीम में नहीं चुना गया।


क्रिकेट एसोसिएशन ने पक्षपात से किया इनकार

क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ सुब्रत बेहरा ने स्वैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चयन में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई थी. पूरी टीम का चयन बहुत ही पारदर्शी तरीके से किया गया था। अगर हमें स्वैन से दिक्कत होती तो उसे 25 सदस्यीय संभावित टीम में जगह कैसे मिली। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें - कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत, नदी में मिली लाश, इलाके में तनाव

Story Loader