30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेल कंपनियों ने जारी किया आज नया रेट, जानिए कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol diesel rates in india: केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैसे तो कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन कुछ राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है।

2 min read
Google source verification
 Oil companies release today new petrol and diesel price

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और कीमतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद देश में तेल भर के दामों में गुरुवार को कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी भी समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें 19 अक्टूबर के लिए भी वही हैं जो बुधवार को थी। हालांकि कुछ राज्यों में जरूर थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

पंजाब में सस्ता तो यूपी, राजस्थान में महंगा

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैसे तो कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन कुछ राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। सुबह 6 बजे ताजा जारी किए आकड़ों के मुताबिक पंजाब सरकार ने अपने नागरिकों को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमत में 48 पैसे सस्ता की कटौती की है। वहीं, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की दाम में मामूली बढोत्तरी की गई है। राजस्थान में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, यूपी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.57 89.76
नोएडा 96.79 89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24 94.04

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

अगर आप अपने शहर में तेल की कीमत जानना चाहते है लेकिन पेट्रोल पंप पर नहीं जाना चाहते तो इसके लिए आप SMS का प्रयोग कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।