25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में बढ़ रहा Omicron का खतरा, कुल मामले पहुंचे 161

केंद्र और राज्य के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ओमीक्रॉन (Omicron) के मामले आज 161 पहुँच गए हैं। ये मामले 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में सामने आए।कोरोना के कुल (Corona) मामलों की बात करें देशभर में 24 घंटों में कोरोना के 6,563 मामले सामने आए हैं, वहीं 132 लोगों की मृत्यु हुई है।

2 min read
Google source verification
omicron_1.jpg

Omicron Variant


देश में ओमीक्रॉन (Omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ओमीक्रॉन मामलों की संख्या 150 का आंकड़ा पार चुका है। इसकी जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। ये मामले अब तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से सामने आए हैं। आज कर्नाटक से 5 और गुजरात से 4 नए मामले सामने आये जिससे इन राज्यों में ओमीक्रॉन के कुल मामलों में वृद्धि हुई है। वहीं, कोरोना के कुल (Corona Total Tally) मामलों की बात करें देशभर में 24 घंटों में कोरोना के 6,563 मामले सामने आए हैं, वहीं 132 लोगों की मृत्यु हुई है।

किन राज्यों में मिले ओमीक्रॉन के मामले (Omicron cases) ?

केंद्र और राज्य के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ओमीक्रॉन के मामले आज 161 पहुँच गए हैं। ये मामले 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में सामने आए। नए मामले महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), उत्तर प्रदेश (2), कर्नाटक (19), तेलंगाना (20), गुजरात (11), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (2 ) में रिकॉर्ड किये गए हैं।

बता दें कि कर्नाटक में रविवार तक कुल 14 मामले थे। सोमवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर ने जानकारी दी कि पांच नए मामले धारवाड़ (Dharwad), भद्रावती (Bhadravathi), उडुपी (Udupi) से 2 और मंगलुरु मं रिकॉ्रड किए गए हैं। इससे यहां कुल मामलों की संख्या 19 पहुंच गई है।

वहीं, सोमवार को केंद्र सरकार ने जानकार दी कि 24 घंटों में कोरोना के कुल 6,563 नए मामले सामने आने से देशभर में कुल सक्रिय मामले 82,267 पहुँच गए हैं।

ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है वहीं ब्रिटेन जैसे देशों में हालात काफी खराब है। यूके में ओमीकॉर्न के कुल मामले 10,000 पहुँच गए हैं। ब्रिटेन की हालत देखते हुए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि भारत को अपने आप को और तैयार करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: Omicron: भारत में आएगी Corona की तीसरी लहर, फरवरी में पीक पर होंगे मामले, कोविड सुपरमॉडल पैनल का दावा

गुलेरिया ने एक न्यूज एजेंसी से कहा,"हमें तैयार रहना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि हालात ब्रिटेन की तरह खराब नन हो। हमें ओमीक्रॉन पर अधिक डेटा की आवश्यकता है। जब भी दुनिया के अन्य हिस्सों में मामलों में वृद्धि होती है, तो हमें इसकी बारीकी से निगरानी करने और किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: यूपी में ओमीक्रॉन की दस्तक, गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपती के संक्रमित मिलने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी

बता दें कि सबसे पहले ओमीक्रॉन का मामला 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका में दर्ज किया गया था। वहीं भारत में सबसे पहले कर्नाटक में 2 दिसम्बर को ओमीक्रॉन Variant का मामला दर्ज किया गया था।