
Omicron
Omicron in India: भारत में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. एक-एक कर कोरोना का यह नया वैरिएंट देश के अलग-अलग हिस्सों में फैलते जा रहा है. अब कोरोना के यह नया वैरिएंट पुड्डचेरी में भी पहुंच गया है. पुड्डचेरी में इस वायरस के दो मामले की पुष्टि हुई है. मामले सामने आने के बाद पुड्डचेरी में एक बार फिर कोरोना को लेकर लोगों में डर बैठ गया है. पुड्डचेरी में कोरोना के सबसे अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन के दस्तक के बाद अब यहां भी बंदिशे लगाए जाने के कयास लग रहे हैं. यहां एक 80 वर्ष का बुजुर्ग और एक 20 वर्ष की युवती है जो ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित हुए हैं.
पुड्डचेरी में ओमिक्रॉन के सामने आए दो मामले
पुडुचेरी में भी कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. यहां ओमिक्रॉन से संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें एक 80 वर्ष का बुजुर्ग और एक 20 वर्ष की युवती है. दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि बुजुर्ग पुडुचेरी का ही निवासी है और युवती यहां एक कॉलेज में पढ़ती है और हॉस्टल में रहती है.
कल गोवा में मिला था ओमिक्रॉन का पहला मामला
गोवा में भी ओमिक्रॉन ने प्रवेश कर लिया है. नए साल के जश्न के लिए गोवा में अधिकांश होटल, रिजॉर्ट आदि बुक हैं पर इस वायरस का पहला मामला इस जश्न से ठीक कुछ दिन पहले मिला है. दरअसल, गोवा में एक आठ वर्षीय मासूम कोरोना के इस वैरिएंट से संक्रमित मिला है. यह आठ वर्षीय बच्चा कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से लौटा था. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पता चलने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां नए साल को लेकर कई तरह के गाइडलाइन सरकार द्वारा दिया जा सकता है. जिसके कारण गोवा में इस साल नए साल का जश्न फीका भी पड़ सकता है.
Published on:
28 Dec 2021 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
