6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Omicron के मामले में दिल्ली सबसे आगे, देश में कुल मामले पहुंचे 781, जानें अन्य राज्यों का हाल

Omicron Update: देशभर में ओमीक्रॉन (Omicron) के मामलों में उछाल (India’s tally rises) देखने को मिला है। ओमीक्रॉन के मामले 800 के पास पहुंच गए हैं और दिल्ली 238 मामलों के साथ टॉप पर पहुँच गई है। बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। रिपोर्ट में जानें अन्य राज्यों का हाल..

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Dec 29, 2021

Omicron

Omicron cases in India

देशभर में ओमीक्रॉन (Omicron cases) के मामले थम नहीं रहे हैं और अब दिल्ली इस मामले में टॉप (Omicron cases highest in Delhi) पर पहुँच गया है। ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों ने केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसके बावजूद आम जनता में इसे लेकर कोई डर या सावधानी देखने को नहीं मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में ओमिक्रॉन के मामले बुधवार को 653 से बढ़कर 781 हो गए। दिल्ली में ये मामला 238 पहुँच गया है जबकि दिल्ली सरकार ने नए प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

बात करें महाराष्ट्र (Maharashtra Omicron cases) की तो यहाँ कुल मामले 167 पहुँच गए हैं, जबकि अकेले मुंबई में कुल मामले 55 हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कुल मामले 73 और केरल में 65 पहुँच गए हैं। आप ऊपर दिए गए आंकड़ों में अन्य राज्यों का हाल देख सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस नए वेरियंट के लिए अब तक कुल 781 लोग पॉज़िटिव पाए गए हैं जिनमें से 241 ठीक हो गए हैं।

वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 9,195 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल देश में कुल Active मामले 77,002 हैं, और पिछले 24 घंटों में Active मामलों में 1,546 की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की कुल 1,43,15,35,641 डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 64,61,321 डोज दिए गए हैं।

बता दें कि अब तक 28 राज्यों तक ओमीक्रॉन ने अपने पैर पसार लिए हैं। सभी राज्य तरह तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने बुधवार को ही शहर में येलो अलर्ट की घोषणा कर दी है जिसके तहत आज से नए प्रतिबंध भी लागू कर दिए गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

हालांकि, इसके बावजूद लोगों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है जो कोरोना के नए मामलों को और बढ़ा सकता है।