एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के मामले में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया की ही गलती मानी है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की निंदा भी की है।
एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक अनियंत्रित यात्री को संभालने के लिए एयरलाइन की प्रतिक्रिया 'काफी तेज' होनी चाहिए थी। न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में घटी अशोभनीय घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे दु:खद बताया है। इसके साथ ही उन्होंने भरोषा दिलाया है कि हम हर प्रोसेस को रिव्यू और रिपेयर करेंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि "26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI102 की घटना मेरे और एयर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय रही है। इसमें एयर इंडिया का रिस्पांस बहुत तेज होना चाहिए था। हम इस स्थिति को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से इसे संभालना चाहिए। हम इस स्थिति किसी भी घटना को रोकने या उसका समाधान करने के लिए हर प्रोसेस को रिव्यू और रिपेयर करेंगे।"
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि टाटा ग्रुप और एयर इंडिया अपने यात्रियों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरे विश्वास के साथ खड़ा है। वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 साल की बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में चश्मदीद को-पैसेंजर भट्टाचार्जी का भी बयान सामने आया है, जिन्होंने कहा है कि यह घटना लंच के बाद हुई है। आरोपी उस समय नशे में धुत था।
पीड़ित महिला ने सीट चेंज करने का किया था अनुरोध
फ्लाइट में पेशाब कांड के चश्मदीद सुगाता भट्टाचार्जी जो अमरीका में ऑडियोलॉजी की डॉक्टर है उन्होंने आज न्यूज एजेंसी से बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि "पीड़ित महिला ने चालक दल से 70 साल की महिला ने प्रथम श्रेणी की सीट पर ले जाने का अनुरोध किया गया था, क्योंकि उसकी बिजनेस क्लास की सीट को शराब के नशे में शंकर मिश्रा ने गंदी कर दी थी। चालक दल ने सीट खाली न होने का हवाला देकर सीट देने से मना कर दिया था। हालांकि दो जूनियर एयर होस्टेस ने पीड़ित महिला को साफ किया था।
14 दिन के न्यायिक हिरासत में है आरोपी शंकर मिश्रा
आरोपी शंकर मिश्रा FIR दर्ज होने के बाद बेंगलुरु भाग गया था, जहां वह अपनी बहन के यहां छिपा हुआ था। दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस के साथ मिलकर गिफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं उसने जमानत की अर्जी भी दाखिल की है, जिस अर्जी की सुनवाई करने के लिए कोर्ट ने 11 जनवरी की तारीख दिया है।
यह भी पढ़ें: पेरिस से दिल्ली आ रहे प्लेन में महिला यात्री के कंबल पर किया पेशाब, Air India के विमान में 10 दिन में दूसरी घटना