30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 के दशक में नक्सली बन उठाई बंदूक…लॉकडाउन में लोगों के लिए बनीं फरिश्ता, अब बनी मंत्री, जानिए सिताक्का की पूरी कहानी

who is Seethakka: 1980 के दशक के आखिरी और 1990 के दशक की शुरुआत में एक नक्सली के रूप में हाथ में बंदूक थामकर उसी जंगल में काम करने के बाद, वह इलाके से अपरिचित नहीं थीं। एकमात्र अंतर यह था कि उनके हाथ में नक्सली के रूप में बंदूक नहीं ता बल्कि एक जननेता के नाते उनके हाथ में महामारी के दौरान वह भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं ले जाती थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
who is Seethakka

फोटो क्रेडिट ( द वीक )

हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता रेवंत रेड्डी ने सीएम पद की शपथ ली। इनके अलावा दस अन्य विधायकों ने भी शपथ ग्रहण की है, उनमें से एक नक्सली से विधायक बनीं अनसूया सितक्का का भी नाम शामिल है। सितक्का माओवादी से लेकर वकील, विधायक और अब तेलंगाना सरकार में कैबिनेट मंत्री बनी हैं। आइए इनकी पूरी कहानी जानते हैं।

नक्सली समूह की थीं कमांडर

सीताक्का कोया जनजाति से ताल्लुक रखती हैं और इन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई के बाद ही एक नक्सली ग्रुप ज्वाइन कर लिया। इसके साथ ये ग्रुप का कमांडर भी बनीं। उन्होंने पुलिस के साथ कई मुठभेड़ों सामना किया और एक मुठभेड़ में अपने पति और भाई को भी खो दीं।

2004 में लड़ा पहला चुनाव

इसके बाद उन्होंने तेलगु देशम पार्टी का दामन थाम लिया और साल 2004 मुलुग विधानसभा सीट से अपना पहला चुनाव लड़ा। हालांकि, इस दौरान वो चुनाव हार गई थीं । इसके बाद साल 2009 में वह उसी निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में सफल रही जबकि साल 2014 के चुनाव में वह तीसरे पायदान पर रहीं।
यह भी पढ़ें:सीएम रेवंत रेड्डी समेत इन नेताओं को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई


2022 में पूरा कीं पीएचडी

गौरतलब है कि बीते साल अनसूया सितक्का ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि पूरी की हैं। उन्होंने ये उपाधि आदिवासियों के सामाजिक बहिष्कार और अभाव बाद भी प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा, "लोगों की सेवा करना और ज्ञान हासिल करना मेरी आदत है। मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करना बंद नहीं करूंगी।"
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में चला बुल्डोजर, सीएम बनते ही रेवंत रेड्डी ने पूरा किया अपना ये वादा, देखें वीडियो