
Operation Blue Star Anniversary Pro Khalistan Slogans In Golden Temple Amritsar
ऑपरेशन ब्लू स्टार की आज वर्षगांठ है। यही वजह है कि पंजाब की मान सरकार इसको लेकर पहले से ही सतर्क है। अमृतसर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं ।लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि अमृतस स्थित स्वर्ण मंत्रि में जमकर बवाल हुआ है। यहां लोगों की भीड़ में खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी की है। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण बन गया है। लोगों का एक समूह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर जुटा। इस दौरान खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए और भिंडरावाले के पोस्टर दिखाए गए। खास बात यह है कि इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह खालिस्तान समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।
श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचे हैं। इस दौरान अलगाववादी नारे भी लगाए गए। कई लोगों ने हाथों में जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर पकड़े हुए थे।
इसके बाद कुछ ही देर में वहां श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अपना संदेश देने वाले हैं। बता दें कि, 28 वर्ष पहले भारतीय सेना ने हरमंदिर साहिब में प्रवेश कर भिंडरावाले को ढेर कर दिया था।
यह भी पढ़ें - पंजाब CM भगवंत मान अरविन्द केजरीवाल से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक, लोगों का एक समूह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर जुटा। इस दौरान खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए और भिंडरावाले के पोस्टर दिखाए गए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बड़ी संख्या में खालिस्तानी समर्थक नारे लगा रहे हैं।
छावनी में तब्दील अमृतसर
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के चलते अमृतसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है। प्रदेशभर से पुलिस और अर्धसैनिक बल के सात हजार जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
इसके अलावा किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर में लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी रोक लगा दी गई है।
क्या है Operation Blue Star?
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बात करें तो आज ही के दिन वर्ष 1984 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत स्वर्ण मंदिर में प्रवेश किया था। यह ऑपरेशन भिंडरावाले और अन्य हथियारबंद आतंकियों को मार गिराने के लिए किया गया था। ये दोनों ही स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे हुए थे।
इस ऑपरेशन में सेना को सफलता तो मिली, लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत कई आम नागरिकों की भी मौत हो गई थी। इसको लेकर तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी जमकर आलोचना हुई और सिख समुदाय उनके काफी नाराज हो गया था।
सीएम मान ने क्या कहा?
इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि किसी को भी किसी भी कीमत पर राज्य में मुश्किल से अर्जित शांति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब को देश में एक शांतिपूर्ण और अग्रणी राज्य बनाने को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्ध है। शांति औऱ सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - पंजाब CM भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में किया बर्खास्त, मामला दर्ज
Updated on:
06 Jun 2022 10:51 am
Published on:
06 Jun 2022 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
