6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऑपरेशन ब्लू स्टार का तरीका गलत, अपनी जान देकर इंदिरा गांधी ने चुकाई कीमत’, पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम का चौंकाने वाला बयान

चिदंबरम ने कहा, 'अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया ऑपरेशन ब्लू स्टार 'गलत तरीका' था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।"

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Oct 12, 2025

P Chidambaram

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' को लेकर बड़ा बयान दिया है (Photo: IANS)

Chidambaram on Operation Blue Star: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। चिदंबरम ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार का तरीका गलत था और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई है। चिदंबरम ने यह बयान हिमाचल प्रदेश के कसौली में खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव में पत्रकार हरिंदर बावेजा की पुस्तक 'दे विल शूट यू, मैडम' पर चर्चा के दौरान दिया है।

ऑपरेशन ब्लू स्टार का 'तरीका गलत'

पी. चिदंबरम ने कहा, "यहां मौजूद किसी सैन्य अधिकारी का अपमान नहीं करना चाहता, लेकिन जून 1984 में अमृतसर के गोल्डन टेंपल से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया ऑपरेशन ब्लू स्टार का 'तरीका गलत' था। कुछ साल बाद हमने यह दिखाया कि सेना को शामिल किए बिना भी सही तरीके से स्वर्ण मंदिर को वापस पाया जा सकता है… ब्लू स्टार गलत तरीका था, और मैं सहमत हूं कि श्रीमती गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।"

फैसला अकेले इंदिरा गांधी का नहीं था

पूर्व केंद्रीय ने आगे कहा, "हालांकि, यह फैसला अकेले इंदिरा गांधी का नहीं था। यह सेना, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और सिविल सर्विस सभी के सामूहिक निर्णय का परिणाम था।" उन्होंने कहा, "आप इसका दोष केवल श्रीमती गांधी पर नहीं डाल सकते। क्या आप डालेंगे?”

पंजाब की वास्तविक समस्या आर्थिक स्थिति है

चिदंबरम ने कहा कि वर्तमान में पंजाब की "वास्तविक समस्या" उसकी आर्थिक स्थिति है। उन्होंने कहा, "मेरे पंजाब दौरों के दौरान मुझे महसूस हुआ कि खालिस्तान या अलगाव की राजनीतिक मांग अब लगभग खत्म हो चुकी है। आज की मुख्य समस्या आर्थिक है… सबसे अधिक अवैध प्रवासी पंजाब से ही हैं।"

राहुल गांधी ने कुछ महीने पहले दिया था यह बयान

बता दें ऑपरेशन ब्लू स्टार पर बीते 6 महीने दूसरी बड़ा बयान आया है। इससे पहले 4 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे कहते नजर आए थे कि 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार गलती थी। जो भी गलतियां 80 के दशक में कांग्रेस से हुईं, मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।