Video: नहीं थमा संसद का संग्राम, कार्यवाही शुरू होने से पहले खरगे के दफ्तर में विपक्षी दलों ने की बैठक
संसद के बजट सत्र में जारी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अडानी मामले और राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान छिड़ा है। इस बीच आज सूरत कोर्ट द्वारा मोदी सरनेम वाले राहुल गांधी के बयान पर उन्हें दो साल के जेल की सजा सुनाई गई है। इन सभी मुद्दों पर विपक्षी दलें पूरी ताकत से सदन में आवाज बुलंद कर रहे हैं। गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की एक बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि BJP के लोग खुद सदन को चलने नहीं देना चाहते हैं। देंखे वीडियो।