1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, उत्तर भारत में जमकर बरसेंगे बादल

Weather forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान हिमाचल और उत्तराखंड को लेकर बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Orange alert issued in Himachal and Uttarakhand IMD alert

देश के पहाड़ी राज्यों में इस समय जमकर बारिश हो रही है। इससे हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्यों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले रखा है। लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान हिमाचल और उत्तराखंड को लेकर बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। वहीं, मानसून ट्रफ के अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की उम्मीद है।

उत्तराखंड में सरकार अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश के मद्देनजर पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को अलर्ट पर रखा है। SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि राज्य में 42 स्थानों पर 560 जवानों को सभी राहत बचाव उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

चंबा में सोमवार को हुए भूस्खलन की चपेट में आने से 2 महिलाओं और नवजात बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, भारी बारिश को देखते हुए टिहरी जिले के भिलंगना, चंबा, नरेंद्र नगर और जौनपुर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है।

उत्तर भारत में भी बरसेंगे बादल

IMD की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 और 24 अगस्त को उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि इस बार कम बारिश होने के कारण UP, MP, बिहार और राजस्थान जैसे राज्य सूखे का सामना कर रहे है। कई राज्यों में किसानों ने सूखा घोषित करने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं… मोदी को छोड़ सारे प्रधानमंत्रियों ने वहां के लोगों से बात की- मणिशंकर अय्यर