
देश के पहाड़ी राज्यों में इस समय जमकर बारिश हो रही है। इससे हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्यों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले रखा है। लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान हिमाचल और उत्तराखंड को लेकर बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। वहीं, मानसून ट्रफ के अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड में सरकार अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश के मद्देनजर पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को अलर्ट पर रखा है। SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि राज्य में 42 स्थानों पर 560 जवानों को सभी राहत बचाव उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
चंबा में सोमवार को हुए भूस्खलन की चपेट में आने से 2 महिलाओं और नवजात बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, भारी बारिश को देखते हुए टिहरी जिले के भिलंगना, चंबा, नरेंद्र नगर और जौनपुर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है।
उत्तर भारत में भी बरसेंगे बादल
IMD की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 और 24 अगस्त को उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि इस बार कम बारिश होने के कारण UP, MP, बिहार और राजस्थान जैसे राज्य सूखे का सामना कर रहे है। कई राज्यों में किसानों ने सूखा घोषित करने की भी मांग की है।
Published on:
22 Aug 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
