27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pak-ISI समर्थित नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, हैंड ग्रेनेड और अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के एसएसओसी अमृतसर ने पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित नार्को-आतंकवाद नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।

2 min read
Google source verification

पंजाब पुलिस के एसएसओसी अमृतसर ने पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित नार्को-आतंकवाद नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। यूएसए स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियन और कुख्यात ड्रग तस्कर सरवन भोला द्वारा संचालित मॉड्यूल अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने में शामिल था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के अनुसार, ऑपरेशन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के बीच एक बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंकने का आरोप

पंजाब पुलिस के एसएसओसी अमृतसर ने अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियन और अमेरिका स्थित कुख्यात ड्रग तस्कर सरवन भोला द्वारा संचालित एक पाक-आईएसआई समर्थित नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इसके दो सदस्यों को अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंकने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

हैंड ग्रेनेड के साथ अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हरियाणा के सिरसा के गुरु तेग बहादुर नगर के बग्गा सिंह और अमृतसर के अमरकोट के पुष्करन सिंह उर्फ ​​सागर के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से गोला-बारूद के साथ एक हैंड ग्रेनेड और दो अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद किए हैं।

आतंकी संगठन ​बीकेआई ने ली थी जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार, इस साल 9 जनवरी को अमृतसर कमिश्नरेट के गुमटाला पुलिस चौकी पर कुछ लोगों ने हैंड ग्रेनेड फेंका था। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पंजाब के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि घटना के बाद आतंकवादी संगठन बीकेआई ने इस आतंकी कृत्य की जिम्मेदारी लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें- कुंभ में मौत: VIP की ख़ातिरदारी पर भड़क रहे लोग, स्वामी प्रेमानंद गिरी ने कहा- वीआईपी की सेवा में लगा रहा प्रशासन, सेना के हवाले करो

गिरफ्तार आरोपी बग्गा सिंह सरवन का रिश्तेदार

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी बग्गा सिंह सरवन भोला का रिश्तेदार है, जो कुख्यात तस्कर रंजीत सिंह उर्फ ​​चीता का भाई है, वर्तमान में 532 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में बठिंडा जेल में बंद है। गौरतलब है कि आरोपी सरवन सिंह 532 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में भी वांछित है और उस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।