31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balochistan Blast:बलूचिस्तान हमले को लेकर पाक का सामने आया बयान, रॉ को बताया हमले का जिम्मेदार

Balochistan blast: शुक्रवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए आत्मघाती हमले को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के गृह मंत्री ने (रॉ) खुफिया एजेंसी को हमले का जिम्मेदार ठहराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Balochistan blast

Balochistan blast

Balochistan blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक आत्मघाती हमला हो गया, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60 से ज्यादा घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। अब इस मामले में पाकिस्तान का बयान सामने आया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) खुफिया एजेंसी को हमले का जिम्मेदार ठहराया है। भारत सरकार की तरफ इस बयान पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


[typography_font:14pt;" >दो हमलों में 60 लोगों की मौत

बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज और पैगंबर मुहम्मद की बर्थ एनिवर्सरी के जश्न की तैयारियों के दौरान दो हमले हुए। इनमें एक बलूचिस्तान के सुदूर जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस को निशाना बनाया, जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। वहीं दूसरा हमला, खैबर पख्तूनख्वा के हंगू में एक मस्जिद में हुआ, जिसमें एक सुरक्षा बल के जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबकि, बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता वसीम बेग ने कहा कि शुक्रवार से अस्पताल में सात और लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है, और ज्यादातर मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: मणिपुर की इस खूबसूरत एक्ट्रेस पर लगा बैन हटा, इस वजह से लगाया गया था प्रतिबंध

Story Loader