scriptपरीक्षा पेपर लीक बना नासूर! 5 साल में 1.40 करोड़ युवाओं का कैरियर लगा दांव पर | paper leak case in rajasthan assam and all states data paper leak bill passed by loksabha ssc upsc neet | Patrika News
राष्ट्रीय

परीक्षा पेपर लीक बना नासूर! 5 साल में 1.40 करोड़ युवाओं का कैरियर लगा दांव पर

किसी एक राज्य या किसी एक राजनीतिक दल की सरकारों तक पेपर लीक के मामले सीमित नहीं हैं। उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में कर्नाटक और तेलंगाना, पूर्व में असम से लेकर पश्चिम में कर्नाटक और महाराष्ट्र सभी राज्यों में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं।

Feb 07, 2024 / 07:36 am

Paritosh Shahi

paper_leak_bill.jpg

पिछले पांच साल में परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामलों पर गौर करें तो साफ है कि इस बीमारी से कमोबेश पूरा देश ग्रस्त है। किसी एक राज्य या किसी एक राजनीतिक दल की सरकारों तक पेपर लीक के मामले सीमित नहीं हैं। उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में कर्नाटक और तेलंगाना, पूर्व में असम से लेकर पश्चिम में कर्नाटक और महाराष्ट्र सभी राज्यों में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं।

Hindi News/ National News / परीक्षा पेपर लीक बना नासूर! 5 साल में 1.40 करोड़ युवाओं का कैरियर लगा दांव पर

ट्रेंडिंग वीडियो