
Parliament Special Session 2023
parliament special session 023: [typography_font:12pt;" >संसद का विशेष सत्र आज यानी 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। जो 22 सितंबर तक चलेगा। इस विशेष सत्र में सरकार कई मुद्दों को पेश करेगी। इनमें चीफ इलेक्शन कमिश्नर और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा बिल प्रमुख है। इसके अलावा संसद के 75 साल की यात्रा पर चर्चा होगी। इस विशेष सत्र में सरकार कुल 8 बिल पेश करेगी।
सरप्राइज देंगे पीएम मोदी
इस पांच दिवसीय विशेष सत्र ने राजनीतिक हलचलों को तेज कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार कोई अहम विधेयक पेश करने वाली है। केंद्र की मोदी सरकार ने पहले भी अपने निर्णयों से चौंका है। ऐसे में अजेंडा पेश होने के बाद भी नियमन सरकार लॉस्ट मोमेंट पर कोई विधेयक ला सकती है।
सदन में सभी सांसदों को मौजूद रहने का निर्देश
संसद के विशेष सत्र के लिए भाजपा ने अपने लोकसभा सांसदों को उपस्थित रहने का आदेश दिया है। बीते दिनों तीन लाइन की व्हिप जारी करते हुए सरकार ने सांसदों से कहा था कि सदन में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य पर चर्चा और उन्हें पारित कराने के लिए उपस्थित रहें। पार्टी की ओर से जारी व्हिप में कहा गया कि सभी सांसद अनिवार्य रूप से सदन में रहें और सरकार के पक्ष का समर्थन करें।
Updated on:
18 Sept 2023 08:37 am
Published on:
18 Sept 2023 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
