
पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का 27 जून को उद्घाटन, फेयर चार्ट जारी
Patna Ranchi Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 27 जून को पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22349-50 का उद्घाटन करेंगे। यह बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। अभी बंगाल को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के कुछ हिस्सों से होकर गुजरती है, लेकिन पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राज्य के कई जिलों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन का ट्रायल हो चुका है। उद्घाटन की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बीच रेलवे ने पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रूट, स्टॉपेज, फेयर चार्ट सहित उसमें मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी दी है। पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 28 जून से नियमित रूप से चलेगी। पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मात्र 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 690 रुपए टिकट लेना होगा। ट्रेन का फेयर चार्ट सामने आने के बाद यात्री संघ ने किराये को ज्यादा बताते हुए नाराजगी जताई है।
IRCTC के पोर्टल पर अपडेट की गई लिस्ट
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 27 जून को रांची से होगा, लेकिन इसका व्यावसायिक संचालन 28 जून को पटना से शुरू होगा। रेलवे ने यात्रियों के लिए 28 जून से अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करने के लिए पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (22349/22350) का किराया चार्ट आईआरसीटीसी साइट और रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।
पटना से रांची का किराया 890 से 1930 रुपए तक
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे ने किलोमीटर की दूरी के आधार पर एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) और चेयर कार (सीसी) दोनों के लिए पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय किया है। पटना से भोजन के साथ ईसी टिकट 1930 रुपए और भोजन के बिना 1760 रुपए का है। इसी तरह, सीसी (चेयर कार) का किराया प्रति यात्री भोजन के साथ 1025 रुपए और भोजन के बिना 890 रुपए है।
पटना-रांची वंदे भारत की टाइमिंग
पटना से यह ट्रेन 7 बजे खुलकर एक बजे रांची पहुंचेगी। जबकि रांची से सुबह 10.30 बजे खुलकर दोपहर बाद 3.25 बजे पटना पहुंचेगी। पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर रोज चलेगी।
यह भी पढ़ें - वंदे भारत का हुआ ट्रायल रन, पहली बार पटना से रांची के लिए की गई रवाना
Updated on:
27 Jun 2023 07:42 am
Published on:
26 Jun 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
