5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pawan Singh Wife Controversy: पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर पवन सिंह ने दिया जवाब, बोले- सच्चाई यह है कि…

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर जवाब दिया है। पवन सिंह ने कहा कि ज्योति उन पर राजनीति में उतारने का दबाव बना रही हैं और उन्हें चुनाव लड़वाने की जिद कर रही हैं। पवन सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Oct 07, 2025

pawan singh wife jyoti singh lucknow drama fir police live video news

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी का लखनऊ में हाई-वोल्टेज ड्रामा! Image Source - 'instagram' @jyotipsingh999

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक तरफ वह बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं तो दूसरी ओर पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनके रिश्ते में लगातार तनाव बना हुआ है।

सोमवार को ज्योति सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पवन सिंह (Pawan Singh Wife Controversy) पर रोते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। अब पावर स्टार ने अपने ऊपर लगे आरोपों का स्पष्ट जवाब दिया है।

जनता मेरे लिए भगवान है- पवन सिंह

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि जनता मेरे लिए भगवान है, मैं उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकता।

पवन सिंह (Pawan Singh Reply To Wife Jyoti Singh) आगे लिखा कि मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब के जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।

अपनी पत्नी ज्योति सिंह को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आई तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1:30 घंटे हमलोगों की बातचीत हुई। आपके द्वारा बस एक ही रट की मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं।

पुलिस सुबह से ही तैनात थी- पवन सिंह

पवन सिंह ने आगे लिखा कि समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।

बता दें कि रविवार को ज्योति सिंह पवन सिंह से मिलने लखनऊ में लूलू मॉल के पास स्थित उनके सेलिब्रिटी गार्डन आवास पहुंचीं। ज्योति सिंह ने इसका एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी थी।

ज्योति सिंह का आरोप

ज्योति सिंह ने कहा था कि नमस्ते, हम पवन जी के घर पर आ चुके हैं। आप लोगों के कहने पर हम यहां आए थे, लेकिन पवन जी ने पहले ही थाने से पुलिस बुला ली।

उन्होंने आगे लिखा कि आपके कहने पर ही हम यहां आए थे, आपने कहा था कि आप जाइए, हम देखते हैं कि कौन आपको निकालता है। आप उनकी पत्नी हैं। हम इसलिए यहां आए थे, और देखिए, पुलिस हमें थाने ले जा रही है। अब आप लोग फैसला कीजिए, आप जनता हैं, आप लोग फैसला कीजिए कि हमें न्याय कैसे मिलेगा।"

इस वीडियो में ज्योति सिंह पुलिस से यह भी पूछती दिखीं कि उन्हें किस वजह से घर से ले जाया जा रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद महिला पुलिस बताती हैं कि दोनों का केस अभी कोर्ट में है, इसलिए अभी उनका यहां आना सही नहीं है।