5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPI ट्रांजेक्शन ने बनाया नया रिकॉर्ड, दिसंबर 2023 में इतने लाख करोड़ रुपए की हुई लेनदेन

UPI Transactions Record: यूपीआई ने साल 2023 में दिसंबर महीने में यूपीआई ट्रांजैक्शन के इस्तेमाल से 18.23 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ। यह साल 2022 के इसी महीने की तुलना में लगभग 54 प्रतिशत अधिक है।

less than 1 minute read
Google source verification
UPI Transactions Record

मोबाइल का इस्तेमाल करके सेकेंडों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई ने एक नया इतिहास रचा है। इसके लॉन्च होने के बाद से ही भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है और बढ़ रही है। छोटे उम्र से लेकर रिक्शा चलाने वाले लोगों तक ने अब जेब में कैश रखना बंद कर दिया है। सभी लोग अब डिजिटल भुगतान पर निर्भर हो चुके हैं। लेन- देन के लिए फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम या ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा ले रहे हैं।

ये रहे आंकड़े

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बीते वर्ष के आंकड़ों के अनुसार यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेनदेन में 44% की वृद्धि दर्ज की है। जो लगभग 118 अरब रुपये को पहुंचा गया है। इसके अलावा, सिर्फ दिसंबर माह में हुए 12.02 अरब ट्रांजेक्शन ने दिखाया है कि इस महीने 2022 के दिसंबर के मुकाबले लेनदेन में 42% की वृद्धि हुई है। वहीं, नवंबर में 17.40 लाख करोड़ रुपये और अक्टूबर में 17.16 लाख करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन के साथ, यूपीआई लेनदेन में वृद्धि की गई है। नवंबर में कुल यूपीआई ट्रांजेक्शन 11.24 अरब रुपये रहे हैं, जबकि अक्टूबर में यह संख्या 11.41 अरब रुपये थी।
यह भी पढ़ें: Paytm, PhonePe का यूज करने वालों की आईडी हो सकती है बंद, जल्द कर लें ये काम