31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Iltija Mufti Passport: महबूबा मुफ्ती की बेटी को 10 साल की वैधता के साथ मिला पासपोर्ट

Mehbooba Mufti Daughter Iltija Passport: इल्तिजा मुफ्ती को दस साल के लिए भारतीय पासपोर्ट जारी कर दिया गया है। इल्तिजा मुफ्ती जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं।

2 min read
Google source verification
Mehbooba Mufti Daughter Iltija Passport

Mehbooba Mufti Daughter Iltija Passport: इल्तिजा मुफ्ती को दस साल के लिए भारतीय पासपोर्ट जारी कर दिया गया है। इल्तिजा मुफ्ती जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं। इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय में एक याचिका पासपोर्ट अवधि बढ़ाने की याचिका दाखिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी याचिका में दुनिया के किसी भी देश की यात्रा पर कोई रोक नहीं होने आग्रह किया था। याचिका के दाखिल होने के एक माह बाद अब 10 साल के लिए नियमित पासपोर्ट जारी किया गया है।

इससे पहले इल्तिजा मुफ्ती को एक विशिष्ट देश के लिए एक बहुत सीमित अवधि वाला पासपोर्ट जारी किया गया था। यह पासपोर्ट संयुक्त अरब अमीरात में उच्च शिक्षा के लिए था। इसकी वैधता दो साल के लिए थी। इस पासपोर्ट की वैधता 4 अप्रैल 2025 तक थी। इस मामले के लेकर फिर इल्तिजा उच्च न्यायालय चली गई। न्यायालय ने मेरिट के आधार पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय इस मामले को देखने का निर्देश दिया था। इसके बाद इल्तिजा को दो साल का पासपोर्ट जारी किया गया था। इस बात को लेकर एक नई याचिका फिर से डाली गई। जिसके बाद शुक्रवार को यह नया आदेश आया है।

इल्तिजा मुफ्ती के पासपोर्ट की अवधि इस साल 2 जनवरी 2023 में खत्म हो गई थी। इसके बाद उन्होंने 8 जून को नए पासपोर्ट के लिए किया था। इसकी मंजूरी नहीं मिलने पर उन्होंने जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट का रुख किया। इसके बाद 2 साल का पासपोर्ट और अब 10 साल का पासपोर्ट जारी किया गया है।