
People accused of promoting rape mentality on Layer'r Shot spray ad
Layer'r Shot spray ad: Layer'r Shot स्प्रे ने विज्ञापन के लिए 2 वीडियो जारी किए हैं, जिनकी ट्वीटर पर खूब आलोचना हो रही है। इन दोनों वीडियो पर लड़के डबल मीनिंग वाले सवाल कर रहे हैं। जिसके बाद ट्वीटर पर लोग विज्ञापन को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। एक निजी चैनल की पत्रकार ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, गैंगरेप "हास्य"। यह पूरी तरह से घृणित है। क्या भारतीय विज्ञापन मानक परिषद सो रही है? हमने निर्भया से कुछ नहीं सीखा, हैदराबाद गैंगरेप को ही देख लीजिए। हम एक समाज के रूप में एक नादिर तक पहुँच चुके हैं।
वहीं अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विवादास्पद Layer'r Shot स्प्रे वाले विज्ञापन को निलंबित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही विज्ञापन कोड के अनुसार पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: भारत की पहली Sologamy, खुद से शादी करेंगी 24 साल की क्षमा बिंदु, अकेले हनीमून पर भी जाएंगी
कैसे अप्रूव हो जाते है ऐसे विज्ञापन
Layer'r Shot स्प्रे के विज्ञापन का वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीटर यूजर लिखती हैं, इस तरह के विज्ञापन कैसे अप्रूव हो जाते है, जो खराब मानसिकता वाले हैं। इसके साथ ही Layer'r Shot को टैग करते हुए बुरा विज्ञापन बताती हैं।
विज्ञापन के लिए कुछ नियम होने चाहिए
Layer'r Shot स्प्रे के विज्ञापन का दूसरा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीटर यूजर लिखती हैं, विज्ञापन के लिए कुछ नियम होने चाहिए। शॉट डीओ का विज्ञापन वास्तव में घृणित से कम नहीं है। हालांकि मुझे पता था कि यह एक विज्ञापन था और ऐसा नहीं होगा। एक पल के लिए मुझे जो डर लगा वह असली है। इसके साथ ही उन्होंने इस विज्ञापन को लाखों महिलाओं के डर पर एक विज्ञापन बनाने की कल्पना बताया।
कड़ी कार्रवाई की मांग
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस विज्ञापन को लेकर नोटिस जारी किया और लिखा परफ्यूम 'शॉट' के विज्ञापन स्पष्ट रूप से सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं! इसके लिए कंपनी के मालिकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखित पत्र भेजकर एफआईआर और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
04 Jun 2022 03:38 pm
Published on:
04 Jun 2022 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
