30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 मार्च 2025 तक लोगों को फ्री में मिलेगी बिजली, चुनाव से पहले दिल्ली सरकार का ऐलान

Delhi: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, गुरुवार को हुए कैबिनेट की बैठक में दिल्ली सरकार ने लोगों के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
meter.jpg

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, गुरुवार को हुए कैबिनेट की बैठक में दिल्ली सरकार ने लोगों के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान किया है। कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'मुझे आज के कैबिनेट बैठक के बारे में बताते हुए खुशी हो रही है। यह तय किया गया है कि मुफ्त बिजली बिल और साल 2024-2025 में भी दिल्ली की जनता के लिए पहले की तरह सब्सिडी जारी रहेगी।'

अरविंद केजरीवाल अपना वादा पूरा करते हैं

आतिशी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जब एक बार दिल्ली वालों से वादा कर दिया तो फिर उन्हें जितना भी संघर्ष करना पड़े, जिसके आगे हाथ जोड़ना पड़े, जिससे लड़ाई करनी पड़े वो अपना वादा पूरा करते हैं। उन्होंने दिल्ली वालों से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है।

31 मार्च 2025 तक मिलेगी फ्री बिजली

कैबिनेट के इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर लिखा कि दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं। आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है। बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था - अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं आपको बता दूं कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है। बाक़ी पूरे देश में लंबे लंबे पावर कट लगते हैं और हज़ारों रुपये के बिजली बिल भरने पड़ते हैं। क्योंकि दिल्ली में ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की सरकार है।'

सालाना 3500 करोड़ रुपए का खर्च

दिल्ली में बिजली बिल पर दी जा रही सब्सिडी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाम को कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। जिसके बाद बिजली सब्सिडी को पहले की तरह ही जारी रखने का फैसला इस मीटिंग में किया गया है। दिल्ली में सालाना लगभग 3500 करोड रुपए का खर्चा बिजली सब्सिडी पर आता है।