1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतने रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! सरकार की तैयारी शुरू, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत

मोदी सरकार आदमी को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक बहुत ही जल्द सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने वाली है।

2 min read
Google source verification
petrol_diesel_price.jpg

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 20 महीनों में कोई बड़ा बदलाव सरकार द्वारा नहीं किया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि सरकार आम आदमी को जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाली है। क्योंकि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का प्लान सरकार कर रही है। ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में सन्देश जा सके की यह सरकार महंगाई को कम करने का प्रयास कर रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में पेट्रोल पर 17 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 35 रुपए प्रति लीटर के घाटे के बावजूद ऑयल मार्केटिंग कंपनी (ओएमसी) अब पेट्रोल पर 8-10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 3-4 रुपए प्रति लीटर का लाभ कमा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर पहले ही तेल मंत्रालय ओएमसी के साथ कच्चे तेल बनाम खुदरा मूल्य पर चर्चा कर चुका है। रिपोर्ट के डेटा के मुताबिक चूंकि ओएमसी अब फायदा कमा रही हैं, इसलिए केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए इस मामले पर चर्चा शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : जानें किसे मिलेंगे कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए 353 करोड़

सस्ता होने की उम्मीद क्यों?

पिछले 9 महीनों में हुए फायेदे के कारण ओएमसी का कुल घाटा कम हुआ है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि तीन ओएमसी – आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल, तीनों का कुल मुनाफा पिछली तिमाही में 28,000 हजार करोड़ रुपए था। इस कारण ओएमसी की अंडर-रिकवरी समाप्त हो गई है, इसलिए सरकार का यह मानना है कि इसका लाभ उपभोक्ता को भी मिलना चाहिए। ऐसे में उम्मीद है कि बहुत ही जल्द सरकार पेट्रोल पर 8-10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 3-4 रुपए प्रति लीटर कटौती कर सकती है।

यह भी पढ़ें : यहां अब 5 लाख रुपए तक कर सकेंगे UPI Transaction, RBI का बड़ा फैसला!