
Phalodi Satta Market: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Elections 2025) की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. बीजेपी 27 साल का सूखा मिटा कर अपनी सरकार बनाने जा रही है. लेकिन नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे. क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सभी अनुमानों से काफी अलग है। 500 सालों से आकलन के लिए विश्व प्रसिद्ध फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) भी पूरी तरह से असफल साबित हुआ हैं. फलोदी सट्टा बाजार का आकलन ही नहीं बल्कि देश भर के सभी सट्टा बाजारों का अनुमान गलत साबित हुए। हालांकि EXIT POLL चुनावी नतीजे के आस-पास साबित हुए।
आपको बता दें, फलोदी सट्टा बाजार ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जो आकलन किये थे वह पूरी तरह से ध्वस्त होता दिखाई दिए. बाजार का अनुमान है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 36 से 38 सीटें जीत सकती हैं। वहीं बाजार का अनुमान था कि भारतीय जनता पार्टी के खाते में 32 से 34 सीटें जा सकती है। हालांकि बुधवार को मतदान के वक्त बाजार ने भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर बताई थी। बाजार ने दोनों ही पार्टी को 34 से 36 सीटें दी थीं। जब नतीजे आए तो अनुमान फेल साबित हुए और बीजेपी 48 सीटों के साथ प्रचंड बहुमात हासिल करने में कामयाब रही।
चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने AAP की 22 सीटों के मुकाबले 48 सीटें जीती हैं। अधिकांश एग्जिट पोल ने दिखाया कि दिल्ली के लोगों ने स्पष्ट बहुमत के लिए मतदान किया है, जबकि कुछ एग्जिट पोल ने खंडित जनादेश दिखाया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में लगभग 60.4% मतदान हुआ, जो 2020 में हुए 62% से अधिक मतदान की तुलना में दो प्रतिशत कम है।
मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच था, जबकि कांग्रेस केंद्र शासित प्रदेश में अपनी स्थिति फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रही थी। जहां अरविंद केजरीवाल, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अखिलेश यादव ने AAP के लिए प्रचार किया, वहीं कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, पवन खेड़ा, मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया। भाजपा के लिए स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता थे।
Published on:
08 Feb 2025 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
