
Phalodi Satta Bazar Prediction
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में दिल्ली की जनता ने वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। देश की राजधानी में किसकी सरकार बनेगी, इसका परिणाम 8 फरवरी को सामने आ जाएगा। आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही नहीं, चुनावी मैदान में कांग्रेस (Congress) भी है। तीनों पार्टियों ने ही वोटर्स को लुभाने की हर संभव कोशिश की। हर चुनाव से पहले राजस्थान (Rajasthan) का फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) भविष्यवाणी करता है कि चुनाव में किसकी जीत होगी। ज़्यादातर मामलों में फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सच साबित होती है। अब फलोदी सट्टा बाजार ने अचानक अपने अनुमान बदल लिए हैं।
फलोदी सट्टा बाजार की ताज़ा भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। फलोदी सट्टा बाजार की ताज़ा भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 35 से 37 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं भाजपा को 33 से 35 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। 36 सीटों पर जीत से बहुमत मिलेगा। ऐसे में आम आदमी पार्टी को जहाँ बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं भाजपा से कांटे की टक्कर की संभावना के चलते 'आप' के खेमे में हलचल भी है। एग्ज़िट पोल के आंकड़ों के बाद फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े भी बदल सकते हैं।
फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जीत हासिल होगी। हालांकि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की जनता में केजरीवाल के प्रति नाराज़गी बढ़ी है। केजरीवाल, नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2013 से नई दिल्ली सीट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इस बार उनके सामने भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं। केजरीवाल को वर्मा से कड़ी टक्कर मिल सकती है, तो वहीं कांग्रेस के दीक्षित, केजरीवाल का खेल बिगाड़ सकते हैं। 1 फरवरी को घोषित बजट में केंद्र सरकार की तरफ से टैक्स में दी गई राहत का फायदा भी भाजपा को मिल सकता है। ऐसे में नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को कड़ी टक्कर मिलेगी। वोटिंग के बाद एग्ज़िट पोल में भी भाजपा को बढ़त दी गई है, जिससे 'आप' की चिंता बढ़ गई है। एग्ज़िट पोल में भाजपा को बढ़त मिलने से फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े भी बदलने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में उलटफेर की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
Updated on:
05 Feb 2025 07:10 pm
Published on:
04 Feb 2025 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
