31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारियों के काम से खुश होकर मालिक ने दिवाली बोनस में दी कार, बोले- जो हूं उनके बदौलत हूं

Car as a Diwali gift: हरियाणा के मिट्स हेल्थकेयर नामक एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को बोनस के तौर पर टाटा की पंच कार गिफ्ट कर दिया।

2 min read
Google source verification
 pharma company owner in haryana gave car as diwali bonus to employees

दिवाली में अक्सर लोगों को कंपनी की तरफ से बोनस के तौर पर छोटे- मोटे गिफ्ट मिलते है। लेकिन हरियाणा की एक कंपनी में काम करने वाले लोगों की खुशियां का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा, जब कंपनी के मालिक ने उन्हें बोनस के तौर पर टाटा की पंच कार गिफ्ट कर दिया। बता दें कि बोनस के तौर पर कार गिफ्ट करने वाले मालिक अपने कर्मचारियों को कर्मचारी न बोलकर सेलिब्रिटी और स्टार के रूप में संबोधित करते हैं।

12 कर्मचारियों को मिली कार

हरियाणा के मिट्स हेल्थकेयर नामक एक फार्मा कंपनी के मालिक एम के भाटिया ने बताया कि उनकी कंपनी मिस्‍टकार्ट फार्मा आज कर्मचारियों की मेहनत से ही इस मुकाम पर पहुंची है। वे एक सपना लेकर चंडीगढ़ आए थे। उनके इस सपने को साकार करने में इन कर्मचारियों का सबसे बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही ये कर्मचारी उनके साथ हैं। ये कार उनकी इस मेहनत और ईमानदारी और विश्वास का इनाम है।

इसी वजह से उन्‍होंने इस दिवाली कर्मचारियों को कोई शानदार गिफ्ट देने का मन बनाया। उन्होंने कुछ समय पहले कर्मचारियों को कहा था कि उन्हें कार गिफ्ट करेंगे और आज उन्होंने अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने अपने 12 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार दे दी है, जल्द ही 38 और कर्मचारियो को भी कारें दी जाएंगी।

कार पाने वालों में ऑफिस ब्‍वॉय भी शामिल

वहीं, आपको बता दें कि दिवाली का यह शानदार तोहफा पाने वालों में कपंनी का ऑफिस ब्‍वॉय भी शामिल है। खास बात ये है कि कुछ कर्मचारियों को तो कार चलानी तक नहीं आती। किसी ने भी सपने में भी नहीं सोचा था कि कंपनी उन्‍हें तोहफे में कार देगी। यह गिफ्ट पाकर उनके कर्मचारी हैरान हो गए। कंपनी ने ऑफिस बॉय मोहित को भी तोहफे में कार मिली है। भाटिया का कहना है कि मोहित शुरू से कंपनी के साथ है और पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: राघव चड्ढा ने मांगा उपराष्ट्रपति से मिलने का समय, रद्द हो सकता है राज्यसभा से निलंबन