
PM with Philippines President (Image: IANS)
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर . मार्कोस जूनियर इस समय भारत के दौरे पर है। वह सोमवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे थे और आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता करेंगे। मार्कोस पांच दिन के लिए भारत आए है और उनके आगमन पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया था। यात्रा के दूसरे दिन यानी आज फिलीपींस के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए हैदराबाद हाउस पहुंच गए है जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रही।
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत और फिलीपींस के बीच गहरे संबंध हैं, जिनकी नींव हमारी सभ्यता, इतिहास और लोगों के आपसी जुड़ाव पर टिकी है। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच दोस्ती और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा की जाएगी।
2022 में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मार्कोस जूनियर की यह पहली भारत यात्रा है। इस यात्रा को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस यात्रा का समय दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के समारोह के साथ मेल खाता है। पीएम से मुलाकात से पहले सोमवार को फिलीपींस राष्ट्रपति ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इस मीटिंग की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, आज शाम दिल्ली में फिलीपींस के राष्ट्रपति से मिलकर खुशी हुई, जो अपनी राजकीय यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि कल प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत से हमारी द्विपक्षीय साझेदारी और भी गहरी होगी।
Updated on:
05 Aug 2025 01:03 pm
Published on:
05 Aug 2025 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
