
PM Kisan Yojana: भारत कृषि प्रधान देश है, आज भी भारत की 50% से भी ज्यादा आबादी कृषि के सहारे ही अपना जीवन चलाते हैं। इसलिए सरकार किसानों को ध्यान में रख कर नई-नई योजनाएं लेकर आती है ताकि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिले। 2018 में लॉन्च हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के हित के लिए बनाई गई एक योजना है। इस योजना में सरकार किसानों को सालाना 6000 हजार रुपये देती है। योजना की अब तक 17 किस्तें आ चुकी है। अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन क्या आपको पता है की कुछ किसान ऐसे भी है जिन्हें यह किस्त मिलने में दिक्क्त हो सकती है। आइए जानते हैं की इस लिस्ट में कौनसे किसान शामिल है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार साल में 2000 की तीन किस्तें किसानों के खाते में आती है। चार-चार महीनों के अंतराल पर यह किस्तें आती हैं। योजना की 17वीं किस्त जून के महीने में आई थी। ऐसे में आस लगाई जा रही है की योजना की अगली किस्त अक्टूबर के महीने में आ सकती है। इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। पीएम किसान योजना के तहत अब तक 12 करोड़ से भी ज्यादा किसान लाभ उठा चुके हैं।
किसान योजना के तहत सरकार ने सभी किसानों को ई-केवाईसी करवाने को कहा गया है। अभी भी बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है। ऐसे में जिन किसानों ने अब तक ई केवाईसी और भू-सत्यापन के काम को पूरा नहीं करवाया है उन्हें योजना की किस्त नहीं मिलेगी।
Published on:
23 Sept 2024 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
