
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय और सीआरपीएफ की टीम पर हुए हमले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई ने घटना के मास्टरमाइंड और पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर 1 प्राथमिकी समेत कुल अलग - अलग तीन एफआईआर दर्ज की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो की यह कार्रवाही बंगाल पुलिस की ओर से केस सीबीआई को नहीं सौंपने के एक दिन बाद की गई है। वहीं, दूसरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बंगाल दौरे पर हैं और उन्होंने संदेशखाली की पीड़ितों से मुलाकात की है।
सभी अधिकारियों को सीबीआई ने दी थी जानकारी
सीबीआई की ओर से पेश वकील ने कहा कि जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के सभी अधिकारियों को उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में सूचित कर दिया है। सीबीआई के वकील ने कहा, "डीजीपी, मुख्य सचिव, अतिरिक्त महानिदेशक, सीआईडी सहित को पत्र भेजे गए हैं।"
सुप्रीम कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार
बता दें कि मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस को “पूरी तरह से पक्षपात” बताया था और आदेश दिया कि संदेशखली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को स्थानांतरित कर दी जाए। हालांकि, बंगाल सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने यह कहते हुए शेख की हिरासत सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया कि मामला कोर्ट में है।
Updated on:
06 Mar 2024 03:00 pm
Published on:
06 Mar 2024 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
