15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संदेशखाली मामले को लेकर एक्शन मोड में CBI, शाहजहां समेत कई अलग – अलग FIR की दर्ज

Sandeshkhali Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने बुधवार को संदेशखाली घटना के मास्टरमाइंड शेख शाहजहां पर 1 प्राथमिकी समेत कुल अलग - अलग तीन एफआईआर दर्ज की है। वहीं, हाईकोर्ट ने शाम 4 बजकर 15 मिनट तक बंगाल सीआईडी कस्टडी सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Sandeshkhali Case

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय और सीआरपीएफ की टीम पर हुए हमले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई ने घटना के मास्टरमाइंड और पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर 1 प्राथमिकी समेत कुल अलग - अलग तीन एफआईआर दर्ज की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो की यह कार्रवाही बंगाल पुलिस की ओर से केस सीबीआई को नहीं सौंपने के एक दिन बाद की गई है। वहीं, दूसरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बंगाल दौरे पर हैं और उन्होंने संदेशखाली की पीड़ितों से मुलाकात की है।

सभी अधिकारियों को सीबीआई ने दी थी जानकारी

सीबीआई की ओर से पेश वकील ने कहा कि जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के सभी अधिकारियों को उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में सूचित कर दिया है। सीबीआई के वकील ने कहा, "डीजीपी, मुख्य सचिव, अतिरिक्त महानिदेशक, सीआईडी सहित को पत्र भेजे गए हैं।"

सुप्रीम कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार

बता दें कि मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस को “पूरी तरह से पक्षपात” बताया था और आदेश दिया कि संदेशखली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को स्थानांतरित कर दी जाए। हालांकि, बंगाल सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने यह कहते हुए शेख की हिरासत सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया कि मामला कोर्ट में है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग