28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की झलक पाने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम, लगे ‘जय श्री राम’, ‘मोदी – मोदी’ के नारे

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो के उद्धाटन के बाद उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित कर रहे हैं। महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
PM modi in barasat

देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन यानी आज कोलकाता में देश की पहली पानी के अंदर चलने वाली मेट्रो ट्रेन का उद्धाटन किया। इस मेट्रो परियोजना के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे। जहां उनको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर उनका अभिवादन किया। बता दें कि पीएम मोदी का एक हफ्ते के भीतर यह दूसरा पश्चिम बंगाल दौरा है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना केंद्र की प्राथमिकता

उन्होंने आगे कहा कि पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था। वहां मैंने भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है। देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है।