
केंद्र की मोदी सरकार पुराने रीति को तोड़कर नई रीत बनाने के लिए जानी जाती हैं। सरकार कब, क्या फैसला ले लें इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं होती है। हाल हीं में जब केंद्र सरकार ने मानसून सत्र खत्म होने के बाद फिर से 5 दिन का विशेष सत्र बुलाया तो सभी लोग चौंक गए। वहीं, 18 सितंबर से शुरू हुई संसद के विशेष सत्र के बाद प्रधानमंत्री ने देश के इतिहास में पहली बार सोमवार को कैबिनेट की बैठक की।
सोमवार को हुई बैठक
बता दें कि आम तौर पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार को होती है। लेकिन जैसे ही आज सरकार ने पुरानी संसद को विदाई देने के बाद शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई लोग चौंक गए। बता दें कि ये बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पंचवटी में बुलाई गई है।
विपक्ष सावधान
सरकार के द्वारा सोमवार को बैठक बुलाने पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा है कि सरकार महिला आरक्षण विधेयक को लेकर फैसला ले सकती है, जिसे लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार दबाव बना रही हैं। कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक में भी महिला आरक्षण का मुद्दा उठाया था। उसकी रणनीति है कि अगर सरकार महिला आरक्षण विधेयक पेश करती है तो वह उसका पूरा श्रेय भाजपा को न लेने दे।
19 सितंबर से नए संसद भवन में होगी कार्यवाही
संसद सत्र में आज पुरानी संसद को विदाई देने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सभी प्रधानमंत्रियों और संसद में लिए गए फैसलों को याद किया। बता दें कि कल यानी 19 सितंबर से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी।
ये भी पढ़ें: बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर बोले- भगवान राम मेरे सपने में आए थे, कह रहे थे मुझे बचा लो
Published on:
18 Sept 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
