
HAL AMCA 5th Generation Stealth Fighter Aircraft : पांचवीं जनरेशन के फाइटर जेट बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। गुरुवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति ने प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में एएमसीए (एडवांस्ड मिडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट) के प्लान को मंजूरी दे दी। प्रोजेक्ट के मुताबिक ये फाइटर जेट पांचवीं जनरेशन के होंगे।
करीब 15,000 करोड़ रुपये की एएमसीए परियोजना के तहत डीआरडीओ, प्राइवेट ओर पब्लिक क्षेत्र की कंपनियां के साथ साझेदारी करके स्टेल्थ युद्धक विमान एवं उससे जुड़ी तकनीक डेवलप करेगा। स्टेल्थ युद्धक विमान ऐसी टेक्नोलॉजी से युक्त होते हैं, जो रडार की पकड़ में नहीं आते।
इसका पहला प्रोटोटाइप साल 2026 तक बन जाएगा। इसमें जनरल इलेक्ट्रिक 414 के दो इंजन होंगे। इसके लिए पांच प्रोटोटाइप रक्षा डीआरडीओ की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा राज्य संचालित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और निजी कंपनियों के साथ बनाए जाएंगे।
इसके साथ ही करीब आठ हजार करोड़ रुपये की लागत से 34 ध्रुव हेलीकाप्टरों (ALH Dhruv Helicopter) की खरीद का भी रास्ता साफ हो गया है। इन हेलीकाप्टरों में से 25 हेलीकाप्टर थलसेना (Indian Army) को और नौ हेलीकाप्टर भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) को मिलेंगे।
Updated on:
08 Mar 2024 06:05 am
Published on:
08 Mar 2024 06:03 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
