
बिहार की राजधानी पटना में पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को रोड शो करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहारके पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रोड शो करें या एयर शो, बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
बिहार ने 40 में 39 सांसद दिया उसे क्या मिला?
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 से 9 बार बिहार आ गए हैं। लेकिन, वो बताएं कि बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है? वो बिहार को लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे। बिहार ने 40 में से 39 सांसद पीएम मोदी को दिए, बीते इन दस सालों में क्या हुआ?
नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया
उन्होंने आगे कहा कि नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया है। उनके पास 34 साल के नौजवान के सवालों का जवाब नहीं है। वह बताएं कि बीते दस सालों में कौन सा कारखाना लगा, कितना निवेश आया, महंगाई क्यों नहीं खत्म हुई, बिहार से पलायन क्यों नहीं रुका। उनके पास इसको लेकर क्या मास्टर प्लान है।
Updated on:
12 May 2024 04:09 pm
Published on:
12 May 2024 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
