28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ममता बोलीं- मां से बढ़कर कुछ नहीं होता

PM Modi Falgd Off Vande Bharat Express: मां हीराबेन के निधन और उनका अंतिम संस्कार संपन्न कराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल हुए। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। मां के निधन के बाद भी इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उनका आभार जताया।

3 min read
Google source verification
pm_modi_bengal_cm.jpg

PM Modi Flags off Vande Bharat Express After Demise of Heera Ba CM Mamata Banerjee

pm modi Falgd Off Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया। यह पश्चिम बंगाल की पहली और देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी आज बंगाल जाकर वंदे भारत का उद्घाटन सहित अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे। लेकिन सुबह-सुबह मां हीराबेन के निधन से उनका यह कार्यक्रम टल गया। लेकिन मां के निधन और उनके अंतिम संस्कार से निवृत होकर पीएम मोदी सीधे राजभवन पहुंचे। जहां से उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल को 7800 करोड़ रुपए की सौगात दी। मां के निधन के बाद भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का आभार जताया।


हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस


पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिए रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।


जहां से वंद मातरम का हुआ जयघोष वहां वंदे भारत की शुरुआत


इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का असवर है। बंगाल के कण-कण में आज़ादी का इतिहास समाया हुआ है। जिस धरती से 'वंदे मातरम' का जयघोष हुआ वहां से 'वन्दे भारत' को हरी झंडी दिखाई गई। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत के तेज विकास के लिए भारतीय रेलवे का भी तेज विकास, भारतीय रेलवे में तेज सुधार उतना ही जरूरी है।


ममता ने कहा- मां से बढ़कर कुछ नहीं होता


वंदे भारत के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं। उन्होंने कहा कि मां से बढ़कर कुछ नहीं होता है।

नमामि गंगे योजना की बैठक में शामिल हुए मोदी

इसके बाद पीएम मोदी नमामि गंगे योजना की बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने कहा कि नदी की गंदगी को साफ करने के साथ ही केंद्र सरकार Prevention पर बहुत जोर दे रही है। स्वच्छ गंगा मिशन के प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा उत्तराखंड और झारखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - मां को मुखाग्नि देकर राजभवन लौटे प्रधानमंत्री, मां के निधन के बावजूद तय कार्यक्रमों में लें रहे भाग

भारत के विकास के लिए रेलवे का विकास जरूरीः मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख का बड़ा महत्व है। 30 दिसंबर 1943 में नेताजी सुभाष में अंडमान में तिरंगा फैराकर भारत की आज़ादी की बिगुल फूंका था। इस घटना के 75 वर्ष होने पर साल 2018 में मैं अंडमान गया था और नेताजी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था।

21वीं सदी में भारत के तेज़ विकास के लिए भारतीय रेलवे का तेज़ विकास और सुधार जरूरी है। इसलिए केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए निवेश कर रही है। आज वन्दे भारत, तेजस, हमसफर जैसी आधुनिक ट्रेन देश में बन रही हैं, रेलवे को भी एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - नम आंखों से PM मोदी ने मां को दी मुखाग्नि, फिर चिता की परिक्रमा कर किया प्रणाम