29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले JK को PM मोदी ने दिया 32,000 करोड़ का तोहफा, धारा 370 से लेकर परिवारवाद पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री

PM Modi on J&K Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर को 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

3 min read
Google source verification
 PM Modi gave gift of 32000 crore to jammu kashmir before Loksabha election

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर की अपनी एक दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य को 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और 1,748 युवकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।


बता दें कि प्रधानमंत्री विशेष विमान से सुबह करीब 11.40 बजे जम्मू हवाई अड्डे पर पहुँचे। यहां सूबे के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। वहां से पीएम का काफिला शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम पहुंचा, जहां उन्होंने शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू कीं। इसके बाद एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए धारा 370 से लेकर परिवारवाद पर जमकर हमला बोला।

सरकार ने 370 को हटाकर विकास की नई इबारत लिखी

जम्मू-कश्मीर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने घाटी पर आधारित फिल्म आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में सबसे बड़ी दिक्कत आर्टिकल 370 की थी। भाजपा की सरकार ने इसे हटाकर नई इबारत लिखी है। अब जल्द ही 370 पर फिल्म आ रही है। अच्छा है, लोगों को इससे सही जानकारी मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा, "यह 370 की ताकत देखिए, 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए। अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे, यहां जो लोग दशकों तक अभाव में जी रहे थे, उन्हें भी आज सरकार के होने का एहसास हुआ है।"

कश्मीर से मेरा 40 साल से भी ज्यादा पुराना रिश्ता

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से मेरा 40 साल से भी ज्यादा पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने वहां के लोगों से वादा किया कि जम्मू-कश्मीर को विकसित बनाकर ही मानेंगे। उन्होंने यहां कहा कि एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव... ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

परिवारवाद की राजनीति ने घाटी को बर्बाद कर दिया

पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है, आपके हितों की चिंता नहीं की है और परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है, तो हमारे युवा उठाते हैं। जो सरकारें सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं, वो सरकारें अपने राज्य के दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं।

ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं बनाने को भी प्राथमिकता नहीं देती। सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे। मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस परिवार राजनीति से मुक्ति मिल रही है। 70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा।”

ये भी पढ़ें: पीड़िताओं से मिलने संदेशखाली जा रहे सुवेंदु अधिकारी को पुलिस ने रोका, हाईकोर्ट ने दी थी जाने की इजाजत

Story Loader