
pm modi on Lalu Yadav: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत पूरी तरह गरमाई हुई है। लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाया था, जिसके जवाब में पूरी बीजेपी ने कैंपेन चला दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लालू यादव के वार पर जोरदार पलटवार किया है। हालांकि इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरी चर्चा का विषय रही।
बिहार के बेतिया से जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की। पीएम मोदी यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार यहां के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार है। जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। ये NDA सरकार है, जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ नया भारत बन रहा है वहीं दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका INDI गठबंधन, अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। NDA की सरकार कह रही है कि हम हर घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं। लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के ही भरोसे है। जबतक बिहार में लालटेन का राज रहा, तबतक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ। आज जब मोदी ये सच्चाई बताता है, तो ये मोदी को गाली देते हैं। भ्रष्टाचारियों से भरे INDI गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है!
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि NDA की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी मिले, रोजगार मिले। आज जिन हजारों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उसके मूल में भी यही भावना है।
Published on:
06 Mar 2024 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
