30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nalanda में सरकारी स्कूल में घुसकर हेडमास्टर को गोली मारी, पीएम मोदी ने आज ही किया यूनिवर्सिटी का उद्घाटन

Bihar Crime news: नालंदा में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और वरीय नेता पीएम के कार्यक्रम को लेकर Nalanda में मौजूद थे। दूसरी ओर बेखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े स्कूल परिसर में घुसकर प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को गोली मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
crime

Nalanda Bihar: नालंदा में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और वरीय नेता पीएम के कार्यक्रम को लेकर नालंदा (Nalanda) में मौजूद थे। दूसरी ओर एक बेखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े स्कूल परिसर में घुसकर प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को गोली मार दी। घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। घायल प्रधानाध्यापक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनका इलाज चल रहा है। तेलहाड़ा हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए हैं।

दो संदिग्ध गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। 4 बदमाशों ने  इस घटना को अंजाम दिया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक को गोली का छर्रा लगा है। पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से गोलीबारी के बारे में पूछताछ कर रही है। गोलीबारी क्यों की गई है इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।  स्कूल में घुसकर गोली मारने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि बुधवार को 9 बजकर 25 मिनट के करीब एक बदमाश स्कूल परिसर में घुस आया। उस वक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक बैठकर फोन पर बात कर रहे थे। इसी बीच गमछा डाले बदमाश हाथ में पिस्तौल लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास आया और पैर में गोली मार दी।

Story Loader