
गुजरात के सूरत में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस टावर ‘सूरत डायमंड बुर्स’ का उद्धाटन किया। अब सूरत डायमंड बुर्स के शुरू होने से कहानी फिर दोहराई जाएगी। सूरत के डायमंड बुर्स में हीरों और ज्वैलरी की खरीददारी के लिए दुनिया के 175 देशों के व्यापारी यहां आएंगे। इसके लिए सूरत के एयरपोर्ट को भी इंटरनेशनल टर्मिनल घोषित कर दिया गया है।
175 देशों के व्यापारियों आएंगे सूरत
विश्व केद 90 फीसदी डायमंड की कट-पॉलिशिंग के साथ अब सूरत हीरे और ज्वैलरी का ट्रेडिंग हब भी बनेगा। इसी उद्देश्य के साथ खजोद में 3500 करोड़ की लागत से सूरत डायमंड बुर्स का निर्माण किया गया है। इस 4500 से ज्यादा ऑफिस वाले दुनिया के सबसे बड़े कमिर्शियल हब का रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन किया।
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेड हब
दुनिया की सबसे बड़ा ऑफिस टावर अमरिका का पेंटागन टावर माना जाता है, जिसका निर्माण 65 लाख वर्ग फुट में हुआ था। अब इसकी जगह सूरत में 67 लाख वर्ग फुट में बनी डायमंड बुर्स बिल्डिंग ने ले ली है। इतना ही नहीं, नौ टावरों में फैली यह एक ग्रीन बिल्डिंग है और इसमें नवीकरण और ग्रीन एनर्जी के लिए उच्चतम प्लैटिनम ग्रेडेशन हैं। साथ ही यहां वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जो दुनिया में सबसे अच्छी कही जा सकती है।
Updated on:
17 Dec 2023 06:12 pm
Published on:
17 Dec 2023 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
