13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo: दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस बिल्डिंग का पीएम मोदी ने किया उद्धाटन, देखिए ‘सूरत डायमंड बुर्स’ की तस्वीरें

Surat diamond bourse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह सूरत डायमंड बुर्स का उद्धाटन किया। यह 35.54 एकड़ में फैला हुआ है और इसका उद्देश्य भारत से हीरे, रत्न और आभूषणों के आयात, निर्यात और व्यापार को बढ़ावा देना है। इस 15 मंजिला टावर में 45,000 से ज्यादा ऑफिस बने हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Surat diamond bourse

गुजरात के सूरत में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस टावर ‘सूरत डायमंड बुर्स’ का उद्धाटन किया। अब सूरत डायमंड बुर्स के शुरू होने से कहानी फिर दोहराई जाएगी। सूरत के डायमंड बुर्स में हीरों और ज्वैलरी की खरीददारी के लिए दुनिया के 175 देशों के व्यापारी यहां आएंगे। इसके लिए सूरत के एयरपोर्ट को भी इंटरनेशनल टर्मिनल घोषित कर दिया गया है।


175 देशों के व्यापारियों आएंगे सूरत

विश्व केद 90 फीसदी डायमंड की कट-पॉलिशिंग के साथ अब सूरत हीरे और ज्वैलरी का ट्रेडिंग हब भी बनेगा। इसी उद्देश्य के साथ खजोद में 3500 करोड़ की लागत से सूरत डायमंड बुर्स का निर्माण किया गया है। इस 4500 से ज्यादा ऑफिस वाले दुनिया के सबसे बड़े कमिर्शियल हब का रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन किया।

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेड हब

दुनिया की सबसे बड़ा ऑफिस टावर अमरिका का पेंटागन टावर माना जाता है, जिसका निर्माण 65 लाख वर्ग फुट में हुआ था। अब इसकी जगह सूरत में 67 लाख वर्ग फुट में बनी डायमंड बुर्स बिल्डिंग ने ले ली है। इतना ही नहीं, नौ टावरों में फैली यह एक ग्रीन बिल्डिंग है और इसमें नवीकरण और ग्रीन एनर्जी के लिए उच्चतम प्लैटिनम ग्रेडेशन हैं। साथ ही यहां वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जो दुनिया में सबसे अच्छी कही जा सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग