1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़: विपक्ष की सरकारों पर नरेंद्र मोदी का वार, कहा- पहले जो सरकार चलाते थे वो किसानों को रुला और तरसा कर पैसे देते थे

‘अनंत काल तक विकास का गढ़ बना रहेगा आजमगढ़’, पीएम मोदी ने 34,700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया। यूपी में पांच नये एयरपोर्ट की सौगात, लखनऊ एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का किया लोकार्पण

2 min read
Google source verification
PM Modi inaugurates and lays foundation stone of projects worth Rs 34,700 crore in Azamgarh

अनुराग मिश्रा। आजमगढ़: उत्तर प्रदेश पहले देश की राजनीति तय करता था, मगर अब विकास की दिशा भी तय कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के लिए कई योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने ₹34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें प्रदेश के पांच जिलों आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट और अलीगढ़ में नये एयरपोर्ट और लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नवीन टर्मिनल के लोकार्पण के साथ ही आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव राजभर राज्य विश्वविद्यालय का शुभारंभ भी शामिल है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपनी ओर से गारंटी देते हुए कहा कि आजमगढ़ आजन्म और अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा।

‘राम मंदिर के निर्माण के साथ सर्दियों का इंतज़ार हुआ ख़त्म’
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में डबल इंजन सरकार ने यूपी में लाखों करोड़ के विकास कार्य कराए हैं। इससे न सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर बदला है बल्कि युवाओं के लिए लाखों नये अवसर बने हैं। आज यूपी की पहचान रिकॉर्ड निवेश और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से हो रही है। यूपी की चर्चा एक्सप्रेस वे, बेहतर कानून व्यवस्था से हो रही है। अयोध्या में राम मंदिर का सदियों पुराना इंतजार भी समाप्त हो गया है। बनारस, मथुरा, कुशीनगर के विकास से यूपी में पर्यटन तेजी से बढ़ा है, इसका लाभ पूरे प्रदेश को मिल रहा है। यही गारंटी 10 साल पहले दी थी, जो आज पूरी हो रही है।

तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। पिछले चुनाव में आजमगढ़ के लोगों ने दिखा दिया कि परिवारवादी लोग जिसे अपना गढ़ समझते थे उसे दिनेश जैसे एक नौजवान ने ढहा दिया। इसलिए परिवार वादी लोग इतने बौखलाए हुए हैं। आए दिन मोदी को गाली दे रहे हैं। कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। वो ये भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है।