
PM Modi inaugurates Mopa International Airport, to be named after Manohar Parrikar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम यानी आज मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने नवंबर 2016 में रखी थी। इस एयरपोर्ट बाद गोवा में 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो गए हैं। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में बना है। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम मेरे प्रिय सहयोगी और गोवा के लाडले स्वार्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "इस सरकार के आने से इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का नजरिया बदल गया है। आज लॉन्च हुआ एयरपोर्ट इसका बेहतरीन उदाहरण है। देश के छोटे से छोटे शहरों में हवाई यात्रा कराने की पहल हमने की। हमने देश में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार किया है और पिछले 8 सालों में 72 एयरपोर्ट बनाए गए हैं।"
वाजपेयी की सरकार में एयरपोर्ट बनाने की हुई थी प्लानिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "जब अटल बिहारी वाजपेयी की केंद्र में सरकार थी तब इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए प्लानिंग हुई थी, लेकिन उनकी सरकार जाने के बाद इस एयरपोर्ट के लिए बहुत कुछ नहीं किया गया। लंबे समय तक ये प्रोजेक्ट लटका ही रहा। 2014 के बाद हमने सभी प्रक्रियाएं तेजी से शुरू की और 6 साल पहले मैंने यहां आकर इसकी आधारशिला रखी। कई अड़चनों के बाद आज ये शानदार एयरपोर्ट बनकर तैयार है।"
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बना भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि "आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन गया है। पिछले 8 सालों में भारत ने पर्यटकों के लिए 'यात्रा सुगमता' को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। हमने भारत आने के लिए वीजा की सुविधा बढ़ाई है और वीजा प्रक्रिया को भी सरल बनाया है। इस एयरपोर्ट से निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 2 एयरपोर्ट होने से कार्गो हब के रूप में भी गोवा के लिए संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं।"
एक शहर में हुए 2-2 एयरपोर्ट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "गोवा में पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन हो रहा है। यहां नया इतिहास रचा जा रहा है कि एक शहर में 2-2 एयरपोर्ट हो गए। पूर्व की सरकारों में 1 साल में 1 एयरपोर्ट का निर्माण नहीं होता था लेकिन आज 1 साल में कई हवाई अड्डों का निर्माण होता है।"
यह भी पढ़ें: 'शॉर्टकट अपनाने वाले नेता देश के सबसे बड़े दुश्मन', नागपुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी
Updated on:
11 Dec 2022 08:13 pm
Published on:
11 Dec 2022 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
