राष्ट्रीय

‘… तो 300 रुपए लीटर दूध मिलता’, विपक्ष पर I.N.D.I.A नाम को लेकर बरसे पीएम मोदी

PM Modi In Rajkot: PM नरेन्द्र मोदी ने आज राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। महंगाई और I.N.D.I.A नाम को लेकर पीएम ने आज विपक्ष कर जमकर निशाना साधा।

2 min read
'... तो 300 रुपए लीटर दूध मिलता', विपक्ष पर I.N.D.I.A नाम को लेकर बरसे पीएम मोदी

PM Modi In Rajkot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को दो बड़े राज्यों का दौरा किया। पहले वो राजस्थान गए फिर अपने गृह राज्य गुजरात। गुजरात के राजकोट में पीएम मोदी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और निरीक्षण किया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ दिखे। इसके पहले पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर में कई सौगात दीं। PM किसान योजना की 14वीं किस्त भी यहीं से जारी की गई। गुजरात में पीएम मोदी 860 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने अभी-अभी विपक्षी पार्टियों द्वारा रखे गए गंठबंधन के नाम INDIA पर भी जमकर निशाना साधा और साथ में ये भी कहा की अगर अभी हमारी सरकार नहीं होती तो देश में महंगाई अपरंपार होती और एक लीटर दूध की कीमत 300 रुपए पहुंच चुकी होती।


महंगाई पर क्या बोले पीएम

अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा- भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों ने आजकल अपनी जमात का नाम भी बदल दिया है (यहां नाम बदलने से उनका मतलब I.N.D.I.A नाम से था)। चेहरे, पाप और तौर तरीके सभी पुराने हैं, लेकिन जमात का नाम बदल दिया है। जब मध्यम वर्ग को कुछ सस्ता मिलत है तो वे कहते हैं कि किसान को सही कीमत नहीं मिल रही और जब किसान को ज्यादा कीमत मिलती है तो कहते हैं कि महंगाई बढ़ रही है। ये कैसा सवाल है।

केंद्र में सत्ता में रहते हुए उन्होंने (UPA) महंगाई दर को 10 फीसदी पहुंचा दिया था। अगर हमारी सरकार ने महंगाई पर काबू नहीं पाया होता तो आज भारत में कीमतें आसमान छू रही होती। देश में पहले वाली सरकार होती तो दूध 300 रुपये लीटर और दाल 500 रुपये किलो बिक रहा होता। यह हमारी सरकार है, जो कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद महंगाई को कंट्रोल में किया हुआ है।

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर ऐसे कसा तंज

सीकर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा - कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने नाम बदलने का पैंतरा चला है। ताकि लोगों को बरगलाया जा सके। कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाए तो तुरंत कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर अपना काम शुरू कर देते हैं। कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जमात ऐसे फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही है। UPA से नाम बदलकर I.N.D.I.A' कर दिया। नाम इसलिए बदला ताकि ये कर्ज माफी के नाम पर किसानों से विश्वासघात छिपा सकें। आतंकवाद के आगे घुटने टेकने की बात छिपा सकें।

Published on:
27 Jul 2023 06:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर