30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G-7 Summit: जापानी PM से मिले प्रधानमंत्री मोदी, हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर दिया शांति का संदेश

PM Modi Japan Visit: G-7 समिट में भाग लेने के लिए जापान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है। इसके अलावा उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की।

2 min read
Google source verification
जापानी PM से मिले PM मोदी, हिरोशिमा में गांधी की प्रतिमा का अनावरण

जापानी PM से मिले PM मोदी, हिरोशिमा में गांधी की प्रतिमा का अनावरण

pm modi Japan Visit: विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम के हमले से तबाह हुए जापानी शहर हिरोशिमा में अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन होंगे। इस ऐतिहासिक शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का स्थापित की गई है। जिसका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया। महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है। जी7 समिट की इस यात्रा में मुझे सबसे पहले पूज्य महात्मा गांधी की प्रतीमा का अनावरण का सौभाग्य मिला है। आज विश्व जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की लड़ाई से जूझ रहा है। पूज्य बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम से उत्तम मार्ग है। उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है।


बुद्ध और गांधी की धरती ने विश्व को शांति का संदेश दियाः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बुद्ध और गांधी की धरती जिसने विश्व को शांति का संदेश दिया और जापान जो भगवान बुद्ध के विचारों से पल्लवित, पोषित है, वहां पूज्य बापू की प्रतीमा अहिंसा और करुणा के उन विचारों को आगे ले जाने में बहुत बड़ी प्रेरणा बनेगी। महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

गांधी के बताए रास्तों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलिः मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए और विश्व कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए। महात्मा गांधी को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।



जी-7 सदस्य देशों के प्रमुख से मिले पीएम मोदी

इसके अलावा पीएम मोदी ने जी-7 के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ बैठक की। भारत और कोरिया गणराज्य बुहत अच्छी दोस्ती और गहरे सांस्कृतिक संबंधों को साझा करते हैं। आज की बातचीत प्रमुख विकास क्षेत्रों में इस दोस्ती को और मजबूत करने के तरीकों पर केंद्रित थी।

मेजबान जापान के प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में वियतनाम के प्रधानमंत्री फ़ाम मिन्ह चिन्ह के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें - जापान : प्रोटोकॉल तोड़ भारतीयों से मिले PM मोदी, बच्चे पर यूं लुटाया प्यार, देंखे Video