PM Vishwakarma Scheme: पीएम मोदी ने दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर से पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। इस योजना पर सरकार 13,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। जिसका सीधा फायदा गरीब वर्ग और जरूरतमंदों को होने वाला है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर देश वासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने द्वारका के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया है। जिसका सीधा फायदा गरीब और जरूरतमंदों को होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने 'पीएम विश्वकर्मा' का सिम्बल, टैगलाइन और पोर्टल भी लॉन्च किया।
[typography_font:14pt;" >इसके अलावा पीएम मोदी 18 पोस्ट टिकट और टूलकिट बुकलेट लॉन्च किए और विभिन्न कलाकारों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र वितरित किए।
'पीएम विश्वकर्मा' योजना' पर खर्च होंगे 13,000 करोड़
उन्होंने आगे कहा, “आज समय की मांग है कि हम अपने विश्वकर्मा साझेदारों को पहचानें और उन्हें हर संभव तरीके से समर्थन दें। हमारी सरकार हमारे विश्वकर्मा साझेदारों के विकास के लिए काम कर रही है। इस योजना के तहत, 18 विभिन्न सेक्ट्स में काम कर रहे हैं। क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा...सरकार 'पीएम विश्वकर्मा' योजना पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है..."
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने यशोभूमि का किया शुभारंभ, एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटरों में सुमार, जानें खूबियां
देश को मिला यशोभूमि: PM
मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, ''आज देश को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर यशोभूमि मिल गया है। जिस तरह का काम यहां हुआ है, वो मेरे विश्वकर्मा भाइयों की तपस्या को प्रदर्शित करता है। मैं देश के हर विश्वकर्मा को ये सेंटर देने की घोषणा करता हूं.'' राष्ट्र...यह विश्वकर्माओं के लिए मददगार होने वाला है। भारतीय कला और हस्तशिल्प को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के लिए यह एक जीवंत केंद्र होगा। स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बनाने में यह बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा...जिस तरह से रीढ़ की हड्डी है हमारे शरीर के लिए आवश्यक हैं, और हमारे विश्वकर्मा समाज के लिए आवश्यक हैं... उनके बिना रोजमर्रा की जिंदगी अकल्पनीय है...।"