G-20 Summit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से गर्मजोशी से मिले PM मोदी, कई मुद्दों पर चर्चा
G-20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं। आज सुबह पीएम मोदी ने G20 नेताओं के साथ बाली के मैंग्रोव वन का दौरा किया। द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बेहद गर्मजोशी से मिल रहे हैं। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की बातचीत भी हुई। जिसमें क्लाइमेंट चेंज सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं के मुलाकात के दौरान की बॉडी लैंग्वेंज काफी पॉजीटिव साइन देती नजर आई। देखिए वीडियो।