24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संदेशखाली की पीड़िताओं से मिले पीएम मोदी, महिलाएं बोलीं- अभी भी आते हैं धमकी भरे फोन

Sandshkhali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक बार फिर से पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने तृणमूल नेता शेख शाहजहां के अत्याचार से पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification
 PM Modi met the victims of Sandeshkhali, women said - still receive threatening calls

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार अभियान में जुट गए है। इसी क्रम में वह बुधवार को एक हफ्ते में दूसरी बार पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो का उद्घाटन किया। मेट्रो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तृणमूल नेता शेख शाहजहां के अत्याचार से पीड़ित 5 महिलाओं से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री को अपने साथ हुए अत्याचार को सुनाते हुए सभी महिलाएं भावुक हो गई। वहीं, प्रधानमंत्री ने भी उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें हर संभव मदद के साथ ही न्याय दिलाने का वादा किया।

टीएमसी बहन बेटियों के साथ 'अत्याचार' कर रही

पीड़िताओं से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारासात में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार पर 'महिलाओं के गुनहगारों' को बचाने की कोशिश के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि टीएमसी भी बहन बेटियों के साथ 'अत्याचार' कर रही है। TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है। लेकिन पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है।

शेख शाहजहां के लोग अब भी डरा रहे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिलाओं ने जब प्रधानमंत्री से मुलाकात की तो उन्हें बताया कि , 'शेख शाहजहां के लोग अब भी डरा धमका रहे हैं।' जब महिलाओं ने अपनी आपबीती पीएम मोदी को सुनाई, तो उनकी बातों को धैर्यपूर्वक सुना गया। सूत्रों का कहना है कि पीड़ित इस बात से भी काफी भावुक हुए कि पीएम ने उनके दर्द को समझा।

TMC को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा

पीएम ने पीड़िताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि बंगाल के इस पवित्र धरती पर TMC के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। गरीब, दलित, आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों के साथ TMC के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं। लेकिन TMC सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बांग्ला बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है।' तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली TMC सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती।'

टीएमसी सरकार हटाइए

पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार को ग्रहण करार दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल पर TMC नाम का ग्रहण लगा हुआ है। वो इस राज्य के विकास को आगे नहीं बढ़ने दे रहा। भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 35 सीटों का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ें: Sandeshkhali: शाहजहां शेख को CBI के हवाले नहीं करेंगी ममता बनर्जी, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट