
केरल दौरे के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि कम्युनिस्ट कांग्रेस के युवराज को केरल से बाहर रहने की नसीहत दे रहे हैं। केरल में पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए कहा कि प्रदेश की वहां मोर्चा की सरकार कांग्रेस के युवराज को केरल से बाहर रहने की नसीहत दे रही है। पीएम मोदी ने कांग्रेस और लेफ्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग केरल में एक दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन राज्य से बाहर सबसे अच्छे दोस्त भी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल में बीजेपी कभी सरकार में नहीं रही, लेकिन फिर भी हमने केरल के विकास के लिए पूरी कोशिश की है। मैंने अपना ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने रख दिया है, लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट के नए गठबंधन का हाल क्या है, उनका एक ही ट्रैक रिकॉर्ड है। एक ही उपलब्धि है, कैसे पूरे देश को उन्होंने 70 को तक एक ही परिवार के कब्जे में रखा। उनके लिए परिवार का हित ही देश के करोड़ों परिवारों से ऊपर रहा है।
तमिलनाडु में पीएम मोदी की 4 बड़ी बातें
-MGR ने परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि प्रतिभा के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाया। लेकिन दुर्भाग्य से आज तमिलनाडु में DMK के कारण जो राजनीति हो रही है, वो MGR साहब के लिए अपमान जैसी है। अगर MGR के बाद कोई था तो वो अम्मा जयललिता जी थीं, जिन्होंने तमिलनाडु के जनहित और जनकल्याण के लिए अपना पूरा जीवन दिया।
-आप ये भी याद रखिए कि DMK और कांग्रेस लंबे समय से एक दूसरे के सहयोगी हैं। 2004-14 तक DMK के लोग कांग्रेस की UPA सरकार के बड़े मंत्रालयों में मंत्री थे। लेकिन इसके बाद भी इन लोगों ने तमिलनाडु के लोगों के विकास को प्राथमिकता नहीं दी।
-मेरे लिए तमिल भाषा और तमिल संस्कृति बहुत विशेष रही है। संयुक्त राष्ट्र में मैंने जो तमिल कविता पढ़ी थी, उसके बारे में विदेशों तक में पूछा जाता है। मैंने मेरे संसदीय क्षेत्र में 'काशी तमिल संगमम्' करवाया, उसे लेकर भी लोग सवाल पूछते हैं। मैंने सेंगोल को देश की संसद के सबसे ऊंचे मंच पर स्थापित किया, इसे लेकर भी लोगों को जिज्ञासा होती है।
-2024 में आज तमिलनाडु की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि तमिलनाडु देश में विकास की राजनीति का, नई राजनीति का सबसे नया सेंटर बनने जा रहा है। 2024 में तमिलनाडु एक नया इतिहास रचने जा रहा है।
Published on:
27 Feb 2024 08:30 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
