27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री 5 फरवरी को हैदराबाद में रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण, 120 किलो सोने से बनी है ये प्रतिमा

आयोजकों ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी, 2022 को दुनिया को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' की मूर्ति समर्पित करेंगे। यह 11 वीं शताब्दी के भक्ति संत और क्रांतिकारी समाज सुधारक श्री रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा है।"

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jan 21, 2022

PM Modi to Unveil a 216-foot statue of Ramanujacharya

PM Modi to Unveil a 216-foot statue of Ramanujacharya

प्रधानमंत्री मोदी पांच फरवरी को हैदराबाद में 11 वीं शताब्दी के संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस मूर्ति को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' का नाम दिया गया है जो शहर के बाहरी इलाके शमशाबाद में 45 एकड़ के परिसर में स्थित है। ये मूर्ति 'पंचलोहा' से बनी है, जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता जैसे पाँच धातुओं का संयोजन है। इसे लेकर आयोजकों ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 फरवरी को रामानुज की प्रतिमा के भीतरी कक्ष का अनावरण करेंगे।

आयोजकों ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी, 2022 को दुनिया को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' की मूर्ति समर्पित करेंगे। यह 11 वीं शताब्दी के भक्ति संत और क्रांतिकारी समाज सुधारक श्री रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा है।" इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 फरवरी को रामानुज की प्रतिमा के भीतरी कक्ष का अनावरण करेंगे।

अग्नि अनुष्ठान का भी होगा आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रामानुजाचार्य की 1,000वीं जयंती उत्सव के अवसर पर श्री रामानुज सहस्रब्दी समारोहम् के हिस्से के रूप में 1035 यज्ञ (अग्नि अनुष्ठान) और सामूहिक मंत्र जाप जैसी आध्यात्मिक गतिविधियों सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी को पसंद आया ये ऐप, लाखों महिलाओं को देगा रोजगार

कौन-कौन होगा आयोजन में शामिल?

इस प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ये कार्यक्रम 2 फरवरी से शुरू होंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु चिन्ना जीयर स्वामी के साथ कार्यक्रम की सह-मेजबानी करेंगे। इस समारोह में कई अन्य मुख्यमंत्री, राजनेता, मशहूर हस्तियां और अभिनेता भी शामिल होंगे।

आंतरिक गर्भगृह 120 किलोग्राम सोने से बना है

1,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना को वैश्विक स्तर पर भक्तों के दान से वित्त पोषित किया गया है। रामानुजाचार्य का आंतरिक गर्भगृह 120 किलोग्राम सोने से बना है, जो संत द्वारा पृथ्वी पर बीते गए 120 वर्षों की स्मृति में हैं।

इस परिसर में 108 दिव्य देशम हैं, 108 अलंकृत नकाशीदार विष्णु मंदिर भी है। इस मंदिर रहस्यवादी तमिल संतों की कृति अल्वार में वर्णित हैं। इस परियोजना के लिए आधारशिला 2014 में रखी गई थी।

यह भी पढ़े - Azadi Ka Amrit Mahotsav में बोले पीएम मोदी- ये ज्ञान, शोध और इनोवेशन का वक्त