28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने G-20 का Logo किया लॉन्च, बोले- लोगो में शामिल कमल का फूल आशा का करता है प्रतिनिधित्व

PM Modi Unveils G-20 Logo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज G-20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले माह आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम भारत के लिए ऐतिहासिक है।

2 min read
Google source verification
g_20_logo_1.jpg

PM Modi unveils Logo Theme and Website of India's G 20 Presidency

pm modi Unveils G-20 Logo: भारत में अगले माह जी-20 समिट का आयोजन होना है। इस समिट के आज पीएम मोदी ने जी-20 समिट के लोगो और वेबसाइट को लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 1 दिसंबर से भारत G-20 की अध्यक्षता करेगा। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।

पीएम मोदी ने समिट की वेबसाइट, थीम और लोगो को लॉन्च करते हुए सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई दी। इस लोगो में कमल का फूल भी शामिल है। जो भी भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न है। ऐसे में लोगो लॉन्च होते ही विपक्षी दलों ने इसको लेकर सवाल खड़े किए। हालांकि लोगो लॉन्चिंग के दौरान ही पीएम मोदी ने कहा कि लोगो में शामिल कमल का फूल लोगों की उम्मीद का प्रतीक है।

लोगो पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि G-20 इंडिया का लोगो 'वसुधैव कुटुम्बकम' का प्रतिनिधित्व करता है। ये लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है। ये एक संदेश है, ये एक भावना है, जो हमारी रगों में है। ये एक संकल्प है जो हमारी सोच में शामिल रहा है।

इस लोगो और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है। युद्ध से मुक्ति के लिए बुद्ध के जो संदेश हैं हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी के जो समाधान हैं। G-20 के जरिए भारत उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा। G-20 लोगो में कमल का प्रतीक आशा का प्रतिनिधित्व करता है।

पीएम ने कहा कि आज जब भारत G-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है तो ये आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य प्रतिनिधित्व है। आज विश्व इलाज की जगह आरोग्य की तलाश कर रहा है। हमारा आयुर्वेद, हमारा योग, जिसे लेकर दुनिया में एक नया उत्साह और विश्वास है।

मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि विश्व में कोई भी फर्स्ट वर्ल्ड या थर्ड वर्ल्ड न हो, बल्कि केवल वन वर्ल्ड हो। भारत ने वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड के मंत्र के साथ विश्व में अक्षय ऊर्जा क्रांति का आह्वान किया है। भारत ने वन अर्थ, वन हेल्थ के मंत्र के साथ वैश्विक स्वास्थ्य को मजबूत करने का अभियान शुरू किया है।

लोगो लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि G-20 ऐसे देशों का समूह है, जिनका आर्थिक सामर्थ्य, विश्व की 85% GDP का प्रतिनिधित्व करता है। G-20 उन 20 देशों का समूह है, जो विश्व के 75% व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है और भारत अब इस G-20 समूह का नेतृत्व करने जा रहा है, इसकी अध्यक्षता करने जा रहा है।