28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ले रहे थे शपथ, तभी राहुल गांधी ने किया कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल  

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण के दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने लोकसभा सांसद के तौर पर सोमवार को शपथ ली। इस दौरान कांग्रेस सांसद और INDIA गठबंधन के नेता राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया कि वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सांसदों के शपथ ग्रहण से पहले विपक्षी दलों के सांसदों ने ने संसद के बाहर संविधान की प्रति के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

राहुल गांधी की वीडियो वायरल

दरअसल, पीएम मोदी आज जब सदन में सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण कर रहे थे। उसी दौरान राहुल गांधी के साथ विपक्ष के कई सांसदों ने संविधान की प्रति दिखाई। सदन में कांग्रेस सांसद के पास समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट से विजयी हुए अवधेश पासी भी बैठे थे। 

कोई भी ताकत भारत के संविधान को नहीं छू सकती-राहुल

राहुल ने आरोप लगाए हैं कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पीएम और अमित शाह जो संविधान पर हमला कर रहे हैं, वो हमें मंजूर नहीं है और हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसलिए हम शपथ लेने के दौरान संविधान लेकर आए हैं...। हमारा संदेश है कि कोई भी ताकत भारत के संविधान को नहीं छू सकती।' राहुल ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से जीत हासिल की है।

सबसे पहले पीएम मोदी ने ली शपथ 

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि मेहताब ने सोमवार को सबसे पहले पीएम मोदी को ही शपथ दिलाई थी। इसके बाद पीठासीन अधिकारियों के पैनल के सदस्य के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राधामोहन सिंह ने शपथ ग्रहण की। पीएम मोदी के बाद भाजपा के राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते ने सदस्य के रूप में शपथ ली। दोनों सदस्य अगले दो दिन सदन की कार्यवाही के संचालन में प्रोटेम स्पीकर महताब की सहायता करेंगे।

ये भी पढ़ें: बहु के प्यार में गिरा ससुर, फिर बेटे ने उठाया बड़ा कदम