राष्ट्रीय

23 सितंबर को यूपी के 18 अटल विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, पहले शैक्षिक सत्र में शुरू हो चुकी है पढ़ाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर बने अटल आवासीय विद्यालयों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसी दौरान वाराणसी में अपने सामने और दूसरे मंडलों के बच्चों से ऑनलाइन संवाद करेंगे।

less than 1 minute read
23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उत्तर प्रदेश के सभी 18 अटल विद्यालयों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों और श्रमिकों के बच्चों के लिए बने अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी से उत्तर प्रदेश के सभी जोनल हेडक्वार्टर्स यानी मंडल मुख्यालयों पर बने इन स्कूलों का की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बनारस में अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से आमने सामने और प्रदेश के बाकी विद्यालयों के बच्चों से ऑनलाईन बातचीत भी करेंगे।

प्रदेश में श्रमिकों के पाल्यों तथा कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों को उत्कृष्ट आवासीय व्यवस्था के तहत पूणर्तः निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय शुरू किए गए हैं।

पहले शैक्षिक सत्र में शुरू हो चुकी है पढ़ाई
यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय में पहले शैक्षिक सत्र में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। पहले सत्र में ऐसे सभी विद्यालयों में मंडल स्तरीय प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर कक्षा छह में 80 विद्यार्थियों जिनमें 40 लड़के और 40 लड़कियों को प्रवेश मिला है।

11 सितंबर को मनाया गया था प्रवेश उत्सव
कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित अटल आवासीय विद्यालय के पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ 11 सितंबर को प्रवेश उत्सव के साथ हुआ। रहने, खाने, पढ़ने तथा दूसरी सकारात्मक गतिविधियों की व्यवस्था से सत्र शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद यहां पढ़ने वाले बच्चों को अच्छा लगने लगा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बातचीत को लेकर सभी अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के सामने वो कई ड्रिल भी पेश करने की तैयारी कर रहे हैं रहे हैं।

Updated on:
17 Sept 2023 10:32 am
Published on:
17 Sept 2023 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर