
PM Modi Yojana: बेटी के जन्म से ही माता-पिता उसके भविष्य के लिए सेविंग्स करने लगते है। सेविंग्स के लिए लोग अलग-अलग जगह निवेश करते है। ताकि बेटी के बड़े होने तक उनके पास एक अच्छा खासा फंड जमा हो सके। इनमे सरकार की तरफ से भी कई योजनाएं (Sukanya Samriddhi Yojana) चलाई जाती है ताकि सभी श्रेणी के लोग उसका लाभ उठा सकें। आज हम आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे बताएंगे जिसमें निवेश करने के बाद आपको अपनी बेटी के भविष्य की चिंता बिल्कुल नहीं होगी।
अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक अच्छी इन्वेस्टमेंट स्कीम ढूंढ रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। यह योजना भारत सरकार ने खास तौर पर बेटियों के भविष्य के लिए बनाई है। इस योजना में अगर आप इन्वेस्ट करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलता है।
इस योजना की शुरुआत साल 2015 में भारत सरकार के द्वारा की गई थी। सुकन्या समृद्धि योजना में माता-पिता अपनी दो बेटियों के नाम, अगर दो बेटी जुड़वा हैं तो तीन बेटियों के नाम खाता खोल सकते हैं। इस योजना के तहत खोले गए बेटियों के खातों में सालाना कम से कम 250 रुपये तो वहीं अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
इस स्कीम के तहत इसमें निवेश करने पर आपको 8.2% की ब्याज दर से ब्याज दिया जाता है। इस योजना में आप बेटी के 10 साल की होने से पहले उसका खाता खुलवा सकते हैं। योजना में आपको कम से कम 15 साल तक निवेश करना जरूरी होता है। जब बेटी 21 साल की होती है तो सुकन्या समृद्धि योजना का खाता मैच्योर हो जाता है। साथ ही इस खाते में जो भी राशि जमा होती है उसमें आपको इनकम टैक्स पर छूट भी मिलती है। योजना में निवेश के बाद खाता मैच्योर होने तक बेटी की शादी और उच्च शिक्षा के लिए काफी पैसे जमा हो जाते हैं।
Published on:
17 Nov 2024 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
